प्रभात इंडिया न्यूज़ भैरोगंज (सुनिल कुमार पांडेय)। बगहा एक प्रखंड के भैरोगंज पंचायत में हल्का कर्मचारी रूपेश कुमार के कार्यकलापों को लेकर काफी रोष देखा जा रहा है । मामले में रविवार को मुखिया संतरा देवी ने बताया कि जिलाधिकारी बेतिया को हल्का कर्मचारी के विरुद्ध आवेदन सौंप शिकायत करने की तैयारी की जा रही है । उन्होंने बताया की नड्डा एंव भैरोगंज पंचायत में बतौर हल्का कर्मचारी रूपेश कुमार के कार्यनिर्वहन में अनियमितता के अलावा रिश्वत लेने की शिकायतें आम है । उनकी मानें तो कर्मचारी रूपेश कुमार की पदस्थापना नड्डा और भैरोगंज पंचायत के हल्का कर्मचारी के तौर पर हुई है । जिसमें रोस्टर के मुताबिक भैरोगंज पंचायत में उन्हें सप्ताह के दो दिन कार्यनिष्पादन करना है । परंतु रूपेश कुमार अक्सर नड्डा पंचायत सरकार भवन में कार्य निष्पादन मौजूद रह कर करते हैं और उनके द्वारा भैरोगंज पंचायत के साथ सौतेला व्यवहार किया जाता है । इसके अलावा भूमि सम्बंधित कार्यनिष्पादन के लिए गरीब ग्रामीणों से दस हजार से लेकर साठ हजार रूपये तक की रिश्वत की मांगी की जाती है । विदित हो कि रविवार को पंचायत सरकार भवन भैरोगंज में बीजेपी किसान मोर्चा जिला महामंत्री सह मुखियापति मुन्ना प्रसाद के साथ उप सरपंच चुन्नू कुमार सिंह,जगन्नाथ यादव,जिंतेंद्र कुमार, सोना देवी, श्याम सुंदर राम, अरविंद चौबे, रामायण यादव,सुखराज मुखिया,राजेन्द्र साह समेत दर्जनों स्थानीय ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया । इस मौके पर मुखियापति मुन्ना दास ने कहा कि हल्का कर्मचारी घूसखोर हैं । उनकी शिकायत जिलाधिकारी से करते हुए घटना की जाँच की माँग की जाएगी साथ ही उन्हें हटाने की माँग की जाएगी ।
ग्रामीणों द्वारा भी मुखिया के कार्यालय में आवेदन सौपे गए है:
ज्ञात हो कि हल्का कर्मचारी के विरुद्ध कपरधिक्का के बहादुर गोंड़, उप सरपंच जुड़ा निवासी चुन्नू कुमार सिंह , भैरोगंज गाँव के दीनानाथ साह , सोना देवी, संतोष साह समेत दर्जन से अधिक आवेदन मुखिया कार्यालय में जमा किये गए हैं ।
हल्का कर्मचारी का कथन : इस संदर्भ में पूछने पर हल्का कर्मचारी रूपेश कुमार ने मोबाईल पर बताया कि उनपर लगाए गए सभी आरोप गलत है तथा बदले की भावना के तहत कुछ लोगों को उकसा कर मेरे विरुद्ध साजिश रचा जा रहा है । उपरोक्त जानकारी वरीय पदाधिकारियों को दी जा चुकी है ।