60 फिट ऊँचा पंडाल से लेकर मेला लगाने पर बनी सहमति। कार्यकर्ताओ को मिला अलग अलग जिम्मेदारी
प्रभात इंडिया न्यूज़ बगहा (समीउल्लाह कासमी)। शारदीय नवरात्र दुर्गा पूजा को लेकर रविवार को मां जगदंबे पूजा समिति बॉम्बे बाजार बगहा एक में पूजा समिति कार्यकर्ताओ की दुसरी बैठक बॉम्बे बाजार परिसर में आयोजित किया गया.जिसकी अध्यक्षता विजय कुमार गुप्ता ने किया जबकि संचालन पूजा समिति के संयोजक मनोज कुमार सिंह ने किया . बैठक में सर्व सहमति से निर्णय लिया गया कि पत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भव्य पूजा पंडाल 60 फिट ऊंचा होगा . जबकि इस वर्ष मेला परिसर में झूला एवं मेला लगाने की तैयारी की जा रही है .वही संयोजक मनोज कुमार सिंह ने सदस्यों से महंगाई को देखते हुए अपना सदस्यता शुल्क बढ़ाने का आग्रह किया .साथ ही पूजा को अन्य पूजा स्थलो से अलग और भव्य तरीके से संपन्न कराया जा सके.जिसको लेकर सभी सदस्यों को अलग अलग प्रभार सौंपा गया और उन्हें जिम्मेदारी सौंपी गई.और अभी तो पूजा की तैयारी में लगने का सुझाव दिया गया जिसमे मूर्ति प्रतिमा निर्माण से लेकर पूजा स्थल पर पंडाल लाइटिंग एवं मेला लगाने आदि शामिल रहा .बैठक में मुख्य रूप से दीपक राही, पिंटु जायसवाल, ज्वाला पांडेय, दीपु तिवारी, रितु जायसवाल, अमरेश तिवारी, विजय साहु , गुड्डू श्रीवास्तव, बासुदेव प्रसाद, गोविंद जायसवाल, रितेश गुप्ता, कृष्णा कसेरा, किशन सोनी , दीपक सिंह , सत्येंद्र पाठक, शिव कुमार, बशिष्ठ कुमार, दीपक सिंह, रवि जायसवाल, दीपक ठाकुर आदि मौजूद रहे.