प्रभात इंडिया न्यूज़ बेतिया (सोनू भारद्वाज) मझौलिया देवान टोली में जन सेवा अस्पताल का उदघाटन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी हाफिजुर रहमान और निदेशक असगर खान ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।बीईओ ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में आधुनिक उपकरणों से युक्त अस्पताल का होना गरीबों के लिए काफी फायदेमंद होगा। शिक्षा और स्वास्थ्य हमारी मूलभूत आवश्यकता है ।इनका विकास होना मानव के लिए काफी लाभदायक साबित होता है। जन सेवा अस्पताल के निदेशक असगर खान ने कहा सेवा भाव से जरूरत मंदो की ईलाज करना पहली प्राथमिकता होगी।उंन्होने कहा कि मरीजों का इलाज एक माह तक मुफ्त में होगा। पैथोलोजिकल जांच भी मुफ्त में होगा।आवश्यकता अनुसार दवाइयां भी दी जायेगी।उन्होंने बताया कि इस अस्पताल में डॉक्टर मोहम्मद अजहरूद्दीन, डॉक्टर प्रिया कुमारी, डॉक्टर शहजाद आलम, डॉक्टर शाबरीन प्रवीण, डॉक्टर इरफान अहमद, डॉक्टर मिनहाज कलीम खान आदि विभिन्न प्रकार के मरीजों का इलाज करेंगे। अस्पताल में 24 घंटे मरीजों की सेवा के लिए डॉक्टर उपलब्ध रहेंगे।आधुनिक चिकित्सा पद्धति से सुसज्जित जन सेवा अस्पताल के संचालित होने से लोगों में हर्ष है।

By प्रभात इंडिया न्यूज़

My name is Shashi Kumar, I am a news reporter and the owner of this website.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!