नगर निगम बोर्ड से स्वीकृत महत्वाकांक्षी योजना का महापौर ने सौंपा कार्यादेश

महापौर ने बोलीं संपूर्ण नगर निगम क्षेत्र के ऐतिहासिक धरोहरों की रक्षा और सुरक्षा मेरी उच्च प्राथमिकता

प्रभात इंडिया न्यूज़ बेतिया (सोनू भारद्वाज): महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने कहा कि नगर निगम क्षेत्र के वार्ड तीन में अवस्थित कालीधाम मंदिर परिसर के सामूहिक विवाह भवन का 14.96 लाख से जीर्णोद्धार का कार्य अब शुरू हो जाएगा। वार्ड पार्षद सहमत अली द्वारा दी गयी एवं नगर निगम बोर्ड से स्वीकृत इस महत्वाकांक्षी योजना का कार्यादेश सौंपने के बाद वे योजना की जानकारी दे रहीं थीं। महापौर श्रीमती सिकारिया ने बताया कि संपूर्ण नगर निगम क्षेत्र के सभी ऐतिहासिक धरोहरों की रक्षा, सुरक्षा और संवर्द्धन मेरी उच्च प्राथमिकताओं में शुरू से ही शामिल है। महापौर ने बताया कि कालीबाग मंदिर परिसर में स्थित वर्षों से जर्जर विवाह भवन का बाउंड्री में गेट, चबूतरा सिढ़ी, दीवाल इत्यादि सबके जीर्णोद्धार की योजना की शुरूआत शीघ्र ही हो जायेगी। जारी कार्यादेश के अनुसार इस ऐतिहासिक विवाह भवन की पूरी दीवाल का प्लास्टर हटा कर नया प्लास्टर किया जायेगा। विवाह भवन की टपकती छत का साज सज्जा बेकरार रखते हुए छत के ऊपर पीसीसी ढलाई होगी। इसके अलावें 13/ 7 आकार की नई सिढ़ी का ग्रेनाइट पत्थर लगा कर नवनिर्माण होगा। वही 205 फीट लंबा बाउंड्री का हाइट बढ़ाते हुए ग्रिल लगाना, पूरे विवाह भवन के पुराने और खराब प्लास्टर पर वॉल पुट्टी, पूरे विवाह भवन का जीर्णोद्धार के साथ हॉल के सामने सुरक्षा के लिए ग्रिल और सुंदर गेट का नव निर्माण शामिल है। 5 बाई साढ़े 6 फीट और 4 बाई साढ़े 6 फीट आकार का दो दरवाजा, स्टेज और विवाह भवन के संपूर्ण फ्लोर, सिढ़ी,चबूतरा आदि पर टाइल्स लगाना शामिल है। इसके साथ ही पेयजल की सुलभ आपूर्ति के लिए प्याऊ का में टाइल्स, 7 फीट हाइट में 5 बाई 5 फीट वाले अल्युमिनियम की तीन खिड़की का निर्माण की योजना को भी स्वीकृति दी गई है। पूरी बिल्डिंग और बाउंड्री के साथ ग्रिल गेट इत्यादि प्लास्टिक पेंटिंग की भी योजना को मंजूरी दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!