प्रभात इंडिया न्यूज़ बेतिया (सोनू भारद्वाज)
भारत की कम्यूनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) की 05 सितम्बर को पश्चिम चम्पारण के जिला पदाधिकारी के समक्ष बेतिया में 12 बजे दिन में विशाल प्रदर्शन किया जाएगा।राज्य व्यापी प्रदर्शन की तैयारी के लिए हर प्रखंड में बैठकों का सिलसिला जारी है । प्रदर्शन की सफलता के लिए पश्चिम चम्पारण जिला कमिटी के नेतृत्वकारी साथी बैठकें आयोजित कर रहे हैं।
जिला सचिव चांदसी प्रसाद यादव ने बताया कि यह प्रदर्शन बकुलहर मठ के पर्चाधारियों को जमीन पर कब्जा दिलाने,भूमिहीनों को 5 डिसमिल वास की जमीन दिलाने,बिजली के स्मार्ट मीटर को वापस लेने, बाढ़ एवं सुखाड़ से पीड़ित किसानों को मुआवजा देने,गन्ना की कीमत 5 सौ रुपए करने,बेतिया शहर के जर्जर सड़कों को अविलंब निर्माण करने ,मनरेगा में 250 दिन काम देने,किसानों को कृषि कर्ज से मुक्त करने,बेतिया मेडिकल कालेज अस्पताल में व्याप्त भ्रष्टाचार को खत्म कर समुचित इलाज की व्यवस्था करने,राजदेवड़ी तांगा परिसर को यूनियन के नाम से बंदोबस्त कर उस परिसर को अतिक्रमण मुक्त करने जैसे ज्वलंत समस्याओं को लेकर हजारों की संख्या में जिला समाहरणालय पहूंचने की अपील की है।
उन्होंने यह भी कहा कि बेतिया मझौलीया लोकल कमेटी द्वारा 31 अगस्त के होने वाले धरना का कार्यक्रम 05 सितम्बर के होने वाले राज्यस्तरीय प्रदर्शन के चलते तत्काल स्थगित किया जाता है।
चनपटिया ,नौतन, बेतिया मझौलीया, बैरिया,योगापट्टी,सिकटा मैनाटाड़,गौनाहा माकपा जिला कमेटी सदस्य प्रभुनाथ गुप्ता,हरेंद्र प्रसाद , शंकर कुमार राव, मो. हनीफ ,प्रकाश कुमार वर्मा,रामा यादव, नीरज बरनवाल, सुशील श्रीवास्तव, जगरनाथ यादव,म॰ वहीद,उमेश यादव, मनोज कुशवाहा, शंकर दयाल गुप्ता,अजय यादव, सुनील यादव,संजीव राव अपने अपने प्रखंडों में व्यापक प्रचार-प्रसार में लग गए हैं।