प्रभात इंडिया न्यूज़ वीरेंद्र भारती योगापट्टी : योगापट्टी प्रखंड क्षेत्र के चौमुखा पंचायत के नंहकार गांव वार्ड नंबर पंद्रह के निवासी गंगाजली देवी पति बंहू राउत और सरिता देवी पति स्वर्गीय नरेश बिन का घर एवं घर में रखे हुए समान लकड़ी का फर्नीचर, कपड़ा, अनाज, बर्तन, तीन मवेशी, और बकरी आदि विद्युत शॉर्ट सर्किट के कारण जलकर राख में बदल चुके हैं | बंहू राउत एवं ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया की यह अगलगी रात्रि दो बजे की हैं, उन्होंने यह भी बताया की हम लोग पुरे परिवार के साथ रात में भोजन करने के बाद सोने चले गये कुछ रात बीतने के बाद अचानक नींद खुली तो देखा की पुरे घर में आग लग चूका हैं तो हम लोगो ने घबरा कर शोर मचाया तो ग्रामीण लोग इक्क्ठा होने लगे,तब तक दो घर और उसमे रखे हुए पूरा समान एवं माल मवेशी जो दस लीटर दूध देने वाली गाये जलकर राख में मिल चुकी थी |इसी क्रम में दो गायों की जलने से हालत गंभीर बनी हुई हैं |इसकी सुचना मिलते ही पंचायत के मुखिया मुकेन्द्र यादव घटना स्थल पर पहुंचकर घटना से अवगत होकर उन्होंने उच्च अधिकारियो को इस घटना की सुचना देकर कहा की जिन लोगो को इस आग लगने से क्षति हुआ हैं, उनको सरकार की तरफ से जो सुविधा उपलब्ध होगा उसके लिए हम हर सम्भव पूरा करने का प्रयास करेंगे |