प्रभात इंडिया न्यूज़/योगापट्टी/विरेन्द्र भारती
योगापट्टी। थाना क्षेत्र के हरपुरवा गांव में मोबाईल एवं रुपया कि चोरी करने के मामले में दो नवालिक चोर को ग्रामीणों ने दबोच पुलिस को शौप दिया है। मामले में हरपुरवा निवाशी रामानंद यादव ने पुलिस को आवेदन देकर बताया की मेरे घर में रखे रुपया व मोबाइल की चोरी गांव के ही लड़कों ने कर लिया है। उन्होने बताया की रात्री करीब 12 बजे मेरा निन्द खुला तभी मेरे घर के बगल में गाव के लडका के साथ अज्ञात लडके टहलते रहे थे। तब मै डाट फटकार लगाकर वाहा से भगा दिया तभी रात्री करीब तीन बजे मेरे लडका का मोबाइल और बगल में तकिया के निचे रखा गया रूपया गयाब था। काफी खोज बीन की गई। लेकिन नही मिला तभी सुबह में संदेह के आधार पर रात्री में टहल रहा लडका को बुलाकर पुछ-ताछ की गई तो उनहोने अपने दो साथियों के द्वारा चोरी करने का बात स्वीकार करते हुए उन्हे बुलाया, ग्रामीण जब दोनो से पुछताछ करने लगे तब दोनो चोर भागने लगा ग्रामीणों ने खदेड कर पकड लिया और गहन पुछताछ किया,चोरों ने पुछताछ में बताया कि इस घटना में अन्य साथी सामिल है। सुचना पर पहुंची डायल 112 की पुलिस के हवाले चोरों को कर दिया। और अपने साथ लेकर चल गई। योगापट्टी थानाध्यक्ष कंचन भास्कर ने बताया की मोबाइल व पैसा चोरी के मामले में आवेदन आया है। पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है।।