प्रभात इंडिया न्यूज़ बगहा (समीउल्लाह कासमी)। प्रखंड बगहा दो के पंचायत निवासी फेयर एसोसिएशन के महामंत्री श्रीकांत लाभजी की
8वी पुण्यतिथि ब्लॉक स्तर पर मनाई गई। जिसमे प्रखंड बगहा 2 अध्यक्ष रंजीत कुमार तिवारी, सचिव मनोज यादव, कार्यकारी अध्यक्ष शत्रुघ्न प्रसाद, दिनेश कुमार राम, विक्रेता संदीप गुप्ता , रामबाबू , सुमन कुमार , रमाशंकर राम , रामावध महतो आदि मौजूद रहे।