गांव में शादी के घर से नकाबपोस चोरों ने 90 हजार नकदी व लाखों के जेवरात चोरी कर हुए फरार
महिला ने साहस दिखा बदमासो से छीनाझपट्टी में गिरा लोडेड देशी कट्टा व नकाब
प्रभात इंडिया न्यूज़ बगहा (समीउल्लाह कासमी)धनहा थाना क्षेत्र के सिताब दियारा गांव में बीती रात नकाबपोश अपराधियों ने हथियार के बल पर एक घर में भीषण चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. बता दे कि चोरों ने लड़की की शादी के लिए घर में रखे गए 90 हजार नगद समेत लाखों के जेवरात और अन्य सामानों को घर में घुस कर चोरी कर मौक़े से फरार हो गए हैं. चोरों ने जहां संतु साह और रिंकी देवी के घर में हथियार से लैस नकाब पोश बदमाशों ने जमकर उत्पात मचा रहे थे कि इसी क्रम में महिला ने अपनी साहस दिखाते हुए चोरों को पकड़ने की कोशिश की और हू हल्ला किया, तब तक आस-पास के ग्रामीण इकठ्ठा हो गए. इसी दौरान चोर भागने में कामयाब हो गए. लेकिन चोरों के पास से लोडेड एक देशी कट्टा और नकाब घटना स्थल पर गिर गया. सुचना पाकर मौके पर पहुंची धनहा थाना की पलिस ने हथियार और नकाब को बरामद करते हुए परिजनो से चोरी से संबंधित आवश्यक जानकारी लिया .वही थानाध्यक्ष धर्मवीर कुमार भारती ने बताया कि चोरी मामले में परिजनो से लिखित आवेदन देने को कहा गया है.पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है.थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस जल्द ही चोरी की घटना का उद्भेदन करते हुए अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर लेगी।