नगर थाना की पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
प्रभात इंडिया न्यूज़ बगहा (समीउल्लाह कासमी) सोशल मीडिया पर हथियार लहराते हुए एक युवक का वीडीयो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें युवक संगीत गानों पर खुद को दबंग रूप में दिखाने का प्रयास कर रहा है .वीडीयो में पिस्टल लहराते हुए गानों पर रील बनाया है .जिसका वीडीओ सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है . जानकारी के अनुसार हथियार लहराते हुआ युवक नगर थाना क्षेत्र के मेहुड़़ा पंचायत के मेहुड़ा गांव निवासी 20 वर्षीय गुड्डू कुमार बताया जा रहा है .प्रभात खबर वायरल वीडीयाे की पुष्टी नहीं करता है . स्थानीय लोगों के बिच हथियार लहराने से अपराध बढ़ने की चिंता का संकेत लोगो के बीच बन गया है .जिसको लेकर नगर थाना की पुलिस वायरल हो रहे वीडियो को गंभीरता से लिया है .मामले में नगर थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया की वीडीयो की जांच शुरू कर दी गई है प्रथम दृष्टया में हथियार अशली नहीं लग रहा है . अगर जांच में युवक के पास अगर सच में असली हथियार मिला , तो उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई कराई जाएगी।