प्रभात इंडिया न्यूज़ भैरोगंज (सुनिल कुमार पांडेय)। विषैले सांप के काटने से नवयुवती के प्राण पखेरू उड़े। परिजनों में मची चिख पुकार ।घटना थाना क्षेत्र के कपरधिक्का परती टोला की है । बताया जाता है कि नसरुद्दीन मियां की 17 वर्षीय बालिका आसमा खातून को विषैले सांप ने विगत शाम तब काट लिया, जब वह मुर्गियों को ढकने के लिए घर में गई थी । मुर्गियों के ढकने की जगह जमीन में एक बिल था। जिसमें पहले से गेहूंअन सांप बैठा हुआ था। शाम होने के चलते आसमा सांप को नहीं देख पाई। जब वहां मुर्गियों को ढकने के लिए आसमा पहुंची । तो उसके दाहिने हाथ की उंगली में गेहूंअन सांप काट लिया। जब काटने की बात महसूस हुई, तो वह अपने परिजनों से बताई कि कुछ काट लिया है। परंतु परिजन बोले कि छछूंदर काट लिया होगा। फिर घटनास्थल पर परिजन जब गए तो बिल में गेहूंअन सांप को देख बेचैन हो गए।
उसके बाद उसके उंगली को बांधकर रामनगर के भावल निवासी बिषहरिया बिजय सिंह के घर ले जाया गया।
परंतु बात जब नहीं बनी तो इलाज के लिए बगहा अनुमंडलीय अस्पताल परिजन ले गए ।जहां से चिकित्सकों ने उसे इलाज के लिए बेतिया रेफर कर दिया। परंतु देर हो गई थी।
बेतिया पहुंचने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिर चिख पुकार शुरू हो गई। आसमा की मां का रो- रोकर बुरा हाल हो गया है।