प्रभात इंडिया न्यूज़ बेतिया (सोनू भारद्वाज)।भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) की दुबरा शाखा कमिटी , जैतिया के पर्चाधारी 5 सितम्बर को पश्चिम चम्पारण जिला पदाधिकारी बेतिया के समक्ष होने वाले प्रदर्शन में भाग लेंगे।
पार्टी के जिला कमिटी सदस्य का. मो. वहीद और दोवा हकीम की उपस्थिति में आज पर्चाधारियों की बैठक हुई । बैठक को संबोधित करते हुए मोहम्मद वहीद ने बताया कि आज केंद्र के मोदी सरकार लगातार सांप्रदायिक उन्माद फैलाने में लगी हुई है ।देश में हिंदुत्व के आधार पर सरकार बनाने की मुहिम में जारी है ।वैसी सांप्रदायिक सरकार को जनता दल यूनाइटेड तथाकथित समाजवादी विचार वाली पार्टी उन्हें समर्थन दे रही है। बिहार में पर्चाधारियों को भूमि पर कब्जा नहीं दिला रही है। जो स्पष्ट रूप से उसकी दोहरी चरित्र को उजागर करता है ।इसलिए हमें तमाम भूमिहीनों को वास की 5 डिसमिल जमीन के लिए, पर्चाधारियों को जमीन पर कब्जा के लिए, पश्चिम चंपारण में बाढ़ तथा सुखाड़ से ग्रसित किसानों को मुआवजा देने के लिए, स्मार्ट बिजली के मीटर को वापस लेने के लिए,5000 रुपए वृद्धा तथा विधवा पेंशन देने के लिए 5 सितंबर को जिला मुख्यालय बेतिया में सी पी आई (एम) के द्वारा हो रहे प्रदर्शन में भारी संख्या में किसान तथा खेत मजदूर हिस्सा लेंगे।