प्रभात इंडिया न्यूज़ भितहा (प्रभुनाथ यादव)
बुधवार को अंचल प्रशासन द्वारा अंचल क्षेत्र के हल्का 1 और 2 में ध्वनि विस्तारक यंत्र द्वारा सभी रैयतदारों को सूचित किया गया कि अपने- अपने जमाबंदी पंजी में अपना- अपना आधार नम्बर और मोबाइल नम्बर जोड़वाना सुनिश्चित करें।वहीं हल्का कर्मचारी मोहतसीम आलम ने बताया कि अंचलाधिकारी महोदय द्वारा निर्देशित किया गया है कि सभी जमाबंदियों को शत् प्रतिशत आधार और मोबाइल नम्बर से जोड़ना है। जिसके लिए हल्का 1और 2 में ध्वनि विस्तारक यंत्र द्वारा हल्का के सभी गांवों में प्रचार- प्रसार करवाया गया है,जिससे कोई भी रैयतदार अपना आधार और मोबाइल नम्बर जोड़वाने से बंचित न रह जाये।वहीं सीओ मनोरंजन शुक्ला ने बताया कि अंचल के सभी हल्का कर्मचारीयों को सभी पंजीयो को शत प्रतिशत आधार और मोबाइल नम्बर से जोड़ने का निर्देश दिया गया है और सभी हल्का में इसका काम युद्धस्तर पर किया जा रहा है।