प्रभात इंडिया न्यूज़ भितहा (प्रभुनाथ यादव)
बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा चलाए जा रहे बिहार विशेष सर्वेक्षण को लेकर विशेष सर्वेक्षण के पदाधिकारियों एवं कर्मियों द्वारा अंचल क्षेत्र के ग्राम पंचायत राज डीही पकड़ी में मुखिया जितेंद्र बैठा एवं सरपंच प्रतिनिधि रामशंकर यादव की उपस्थिति में आम सभा के तहद शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों रैयतदारों ने भाग लिया। शिविर में उपस्थित सर्वेक्षण से संबंधित पदाधिकारियों द्वारा उपस्थित लोगों को बिहार विशेष सर्वेक्षण के बारे में विस्तृत जानकारी देते सभी विंदुओं पर चर्चा की गई। वहीं आने वाले समय में सर्वेक्षण से संबंधित जिन जिन कागजातों की जरूरत पड़ेगी उसके बारे में विस्तार से बताया गया । विशेष सर्वेक्षण के दौरान भरे जाने प्रपत्रों की जानकारी देते हुए अमीन विमल कुमार द्वारा लोगों को विस्तार से बताया गया। वहीं उक्त सर्वेक्षण को करवाने में जनप्रतिनिधियों एवं रैयतदारों के कर्तव्य एवं उसके महत्व पर प्रकाश डालते हुए कानूनगो शिशु पाल कुमार एवं सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी आदर्श कुमार ने इस पर प्रकाश डालते हुए कहा कि विशेष सर्वेक्षण को लेकर किसी को भी किसी तरह की चिंता करने एवं घबराने की जरूरत नहीं है। सरकार भूमि संबंधी जटिलताओं एवं उसके कारण होने वाले विवादों से सबको निजात दिलाने के लिए , उक्त सर्वेक्षण का फैसला लिया है। अतः इस कार्य को निर्धारित समय में पूर्ण कराने में भरपूर सहयोग करना आप सभी का कर्तव्य है ।जिसमें सभा में उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों एवं रैयतदारों द्वारा भरपूर सहयोग का विश्वास दिलाया गया। वहीं उक्त शिविर में जिला पार्षद प्रतिनिधि सुशील शर्मा सरपंच प्रतिनिधि रामाशंकर यादव,बेचु चौधरी,सहीत सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।