रा कन्या मध्य विद्यालय बगहा एक में छात्रों की अपेक्षा में वर्ग कमरा का अभाव पठन पाठन प्रभावित
प्रभात इंडिया न्यूज़ बगहा (समीउल्लाह कासमी) नगर के राजकीय कन्या मध्य विद्यालय बगहा एक में छात्र छात्राओं की अपेक्षा वर्ग कमरा कक्ष उपलब्ध नहीं रहने से गुणवतापूर्ण पठन पाठन कराने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ..विधालय प्रबंधन द्वारा विधालय में कमरा कक्ष जीर्णोधार के साथ छात्रों के अनुकूल वर्ग कमरा का निर्माण कराने से संबंधित बी ई ओ , डी ई ओ समेत वरीय अधिकारियों को भवन निर्माण कमरा निर्माण कराने की मांग किया गया है.उक्त जानकारी विधालय के प्रधानाध्यापक संजय कुमार राय ने दी .उन्होंने बताया कि विधालय में कक्षा एक से आठ तक कुल 810 छात्र छात्राएं नामांकित है .जिसमे कक्षा एक में 19 ,कक्षा दो में 23 ,कक्षा तीन में 43 ,कक्षा 5 में 74 ,कक्षा 6 में 96 ,कक्षा 7 में 173 , एवं कक्षा 8 में 202 छात्र नामांकित है जबकि विद्यालय में पठन-पाठन के लिए विद्यालय स्थापना कल से निर्मित पांच कमरों में ही छात्रों का पठन पाठन सिमट कर रह गया है इतना ही नहीं छात्रों को प्रार्थना सत्र के साथ-साथ खेलकूद के लिए विद्यालय परिसर में प्रयाप्त भूमि उपलब्ध नहीं रहने से छात्रों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है उन्होंने बताया कि विद्यालय में छात्रों के पठन-पाठन के लिए भवन कैमरा को लेकर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र लेकर अवगत कराते हुए भवन कैमरा निर्माण की मांग किया गया है साथ ही शिक्षा विभाग के विभागीय बैठक में भी बार-बार इस समस्या को उठाया गया बावजूद अब तक विभागीय स्तर पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई बरसात के दिनों में विद्यालय परिसर के बीच में अवस्थित सीमित भूमि में हल्की बारिश में बारिश का पानी का जल जमाव बना रहने से शिक्षक छात्रों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जिसको देखते हुए विद्यालय में छात्रों के पठन-पाठन के लिए भवन कमर का निर्माण करने की मांग की है .