प्रभात इंडिया न्यूज़ भितहा। दुर्गेश कुमार गुप्ता
भितहा पुलिस ने मंगलवार की सांध्य में बिनही पीपल मोड़ पर चेकिंग के क्रम में दो व्यक्ति को नशे की हालत में गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि पकड़ा गया व्यक्ति सुजीत कुमार पिता बलिस्टर कुशवाहा, श्यामसुन्दर कुशवाहा पिता बसंत महतो दोनों ग्राम हथुअहवा थाना भितहा जिला पश्चिम चंपारण को गिरफ़्तार किया गया है इस संबंध में भितहा थान केस नंबर 92/24 कायम कर नशे की हालत में पकड़ा गया। जिसे बुधावर को ब्रेथनैजर जांच के बाद पुष्टि होने पर मद्य निषेध अभियान के तहत जेल भेज दिया गया है।