मॉक ड्रिल के माध्यम से व्यवसाईयों को आग बुझाने का दिया गया प्रशिक्षण
फायर सेफ्टी पर व्यवसाईयों को किया गया जागरूक
प्रभात इंडिया न्यूज़ बगहा (समीउल्लाह कासमी) आग लगने पर डरे नहीं इसे बुझाने का प्रयास करें। उक्त बातें अग्निशमन के जिला समादेष्टा अनिल कुमार ने कहीं।वे सोमवार को फायर सेफ्टी पर नगर के व्यवसायियों को प्रशिक्षित कर रहे थे। अग्निशमन विभाग की ओर से आग़ से बचाव एवं फायर सेफ्टी पर आम लोगों के साथ-साथ नगर व ग्रामीण क्षेत्र के व्यवसायियों को भी प्रशिक्षित किया जा रहा है एवं फायर सेफ्टी पर उन्हें जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार को बगहा की वाल्मीकि कॉम्लेक्स में मॉकड्रिल का आयोजन किया गया। जिसमें कॉम्प्लेक्स परिसर के दो दर्जन से अधिक व्यवसायियों को मॉकड्रिल के माध्यम से आग की घटना पर शीघ्र काबू पाने से जुड़े बिंदुओं पर प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही साथ बगहा अग्निशमन विभाग की ओर से व्यवसायियों को फायर सेफ्टी को लेकर भी जागरुक करते हुए उन्हें अपने-अपने संस्थानों में फायर सेफ्टी यंत्र रखने को लेकर प्रोत्साहित किया गया। इस मौके पर वाल्मीकि कॉम्प्लेक्स के मैनेजर चिरंजीवी सिंह,रामजी चौधरी,उत्कर्ष लाइब्रेरी के संस्थापक प्रियेश वर्मा एवं लाइब्रेरी के सभी छात्र मनीष कुमार,छोटू कुमार,रिंकू जायसवाल ,मोहन,अशोक गुप्ता, कमलेश,संदीप,जितेंद्र गुप्ता, राजेश,विकाश,पृथ्वी आदि व्यवसायी मौजूद थे।