हत्याकांड के उद्भेदन के लिए एसडीपीओ को एसआईटी की मिली जिम्मेवारी
प्रभात इंडिया न्यूज़ बगहा (समीउल्लाह कासमी)16 जनवरी को नगर की वार्ड पांच नारायणपुर बगीचा टोला में अज्ञात अपराधियों के द्वारा मां बेटी की हत्या कर दिये जाने मामले की खुलसा को लेकर एसआईटी टीम का गठन किया गया है। बगहा सीडीपीओ को कुमार देवेंद्र एसआईटी टीम का नेतृत्व करेंगे। एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि एसआईटी टीम मां बेटी हत्याकांड से जुड़े बिंदुओं पर वैज्ञानिक अनुसंधान के माध्यम से जांच करेगी। उन्होंने शीघ्र ही इस मामले की भी खुलासा करने का दावा किया है। इधर 7 महीने बाद भी मां बेटी की हत्याकांड की खुलासा नहीं होने से मृतक शोभा तिवारी का भाई संतोष तिवारी पुलिस पदाधिकारियों के कार्यालय का चक्कर लगा रहा है। मृत शोभा तिवारी के भाई संतोष तिवारी का कहना है कि इस मामले में स्थानीय जन प्रतिनिधियों से लेकर पुलिस पदाधिकारी से मिलकर वह न्याय का गुहार लगा चुका है। गौरतलाब हो कि जदयू के भितहा प्रखंड अध्यक्ष विभव राय हत्याकांड के खुलासे के बाद पुलिस पूरी तरह से उत्साहित है। इसीको लेकर एसपी ने विभव राय हत्याकांड उद्वेदन करने वाले एसआईटी टीम को मां बेटी हत्याकांड की खुलासे की जवाबदेही सौंप है। इधर 7 महीने बाद भी मां बेटी हत्याकांड का खुलासा नहीं होने पर पुलिसिया कार्रवाई पर भी स्थानीय लोगों के द्वारा सवालिया निशान उठाया जा रहा है।