तैयार हो रहा डीपीआर डीपीआर के बाद होगी टेंडर की प्रक्रिया सांसद।
प्रभात इंडिया न्यूज़ बगहा (समीउल्लाह कासमी) छपरा से बगहा तक लगभग 87 किलोमीटर रोड फोरलेन में तब्दील होगा। इसको लेकर इसकी स्वीकृति केन्द्रीय परिवहन विभाग के मंत्री नितिन गडकरी से प्राप्त हो चुकी है। सड़क निर्माण को लेकर विभाग की ओर से डीपीआर तैयार किया जा रहा है। डीपीआर तैयार होने के बाद टेंडर की प्रक्रिया होगी। उक्त बातें केंद्रीय कोयला एवं खनन राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने कहीं। वे सोमवार को बगहा बाजार में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने बताया कि यूपी से बिहार को जोड़ने के लिए शास्त्रीनगर जटहा पुल की स्वीकृति प्रदान हो चुकी है। जिस पर शीघ्र ही टेंडर की प्रक्रिया जारी है। मदनपुर से पनियहवा के बीच एलिवेटेड रोड तैयार करने को लेकर केंद्रीय परिवहन विभाग वन विभाग से वार्ता कर रहा है। बिहार सरकार के वन विभाग से इस संबंध में वार्ता किया जा रहा है। वन विभाग से एनओसी प्राप्त होने के बाद एलिवेटेड रोड के निर्माण की दिशा में भी अग्रेत्तर कार्य होगा। इसके अलावा इस अलावा केंद्रीय मंत्री ने एकीकृत पेंशन योजना की सरहना की। उन्होंने कहा कि इसे केंद्रीय कर्मचारियों को काफी फायदा होगा। याइस योजना से उन्हें वित्तीय सुरक्षा एवं मानसिक शांति मिलेगी। इस दौरान उन्होंने सरकारी कर्मचारियों की लंबे समय से चली आ रही ज़रूरतें को पूरा करने के लिए इस योजना पर प्रकाश डाला। साथ ही साथ प्रधानमंत्री के द्वारा महिला को आत्मनिर्भर में सशक्त बनाने को लेकर चलाई जा रही लखपति दीदी योजना की भी चर्चा की। इस योजना पर चर्चा करते हुए उन्होंने कार्यकर्ताओं से इसे जामजन तक पहुंचाने का आह्वान किया। इस अवसर पर बगहा विधायक राम सिंह के अलावा जिला उपाध्यक्ष हृदय दुबे ,ऋतु जयसवाल,सिप्पू चौबे,अचिंत्य कुमार लल्ला,सुजीत चौरसिया,मनोज सिंह,सतीश वर्मा, नागेंद्र साहनी,अमित तिवारी शैलेश तिवारी,संजय पांडेय,अमरेश श्रीवास्तव आदि मौजूद थे।