भैरोगंज (सुनिल कुमार पांडेय) भैरोगंज पुलिस ने गत शाम अपने रात्रिगश्ती के दरम्यान छापेमारी करते हुए पूर्व ग्राम कचहरी सरपंच व एसटी/एससी मामले के आरोपित को उसके घर से गिरफ्तार किया है । जिसे न्यायिक शरण मे भेजा गया है ।
उपरोक्त संदर्भ की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष भरत कुमार ने बताया कि थानाक्षेत्र के शिवराजपुर ग्राम निवासी व ग्राम कचहरी के पूर्व सरपंच विनोद पटेल पिता स्व0 विजयमल पटेल के विरुद्ध एसटी/एससी के तहत थाना काण्डसंख्या 43/024 दिनांक 20/06/024 दर्ज हुआ था तथा आरोपित लंबे समय से फरार चल रहा था । गत रात आरोपित की गुप्त सूचना मिली थी । तत्पश्चात रात्रिगश्ती बल का नेतृत्व कर रहे थाना के एएसआई ओमप्रकाश गौतम को आरोपित को पकड़ने के लिए भेजा गया । इस कार्यवाही में आरोपित अपने निवास स्थान शिवराजपुर से ही गत शाम पकड़ लिया गया । आरोपित व्यक्ति को न्यायिक शरण मे भेज दिया गया है ।