प्रभात इंडिया न्यूज़ बेतिया (सोनू भारद्वाज) पश्चिमी चंपारण की अंडर 17 महिला वर्ग में बिहार कि टीम मे भाग लेने वाली रिया कुमारी और प्रियंका कुमारी को ओल्ड इस गोल्ड के सचिव मोहम्मद शहाबुद्दीन उपाध्यक्ष लालबाबू राउत, चंद्रशेखर जी, अभिजीत बैनर्जी, रमेश कुमार ने इन खिलाड़ियों को मोमेंटो और ट्रैकसूटदेकर सम्मानित किया। इस अवसर पर इमरान उल हक और एकबाल साबा ने उनके कोच को माला और अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया। साथ ही मोहम्मद मुस्तफा (भोला जी फुटबॉलर) फाउंडेशन की ओर से रिया और प्रियंका कुमारी को माला मोमेंट, फुटबॉल किट देकर फाउंडेशन के कोषाध्यक्ष एकबाल साबा ने सम्मानित किया। मोहम्मद मुस्तफा फाउंडेशन के कोतैबा केसर ने उनके कोच को अंगवस्त्र और माला से सम्मानित किया। वहीं ओल्ड इज़ गोल्ड और मोहम्मद मुस्तफा फाउंडेशन की ओर से कहा गया की खिलाड़ियों को हर सम्भव सहयोग किया जाएगा।