प्रभात इंडिया न्यूज़/ भीतहां से अजय गुप्ता की रिपोर्ट
भितहा सोमवार को चेहल्लूम पर्व पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कर्बला में पहुंचकर लाठी खेल खेलकर इमामे हुसैन की याद किए। गौरतलब हो की भितहा थाना क्षेत्र के पंचायत राज भुईधारवा शेख पट्टी ईदगाह में चहलूम पर्व पर कर्बला मेला का आयोजन हुआ। हर साल की भांति इस साल भी कर्बला मेला में यूपी से चलकर ग्राम लच्छिया और यूपी के कोकिल पट्टी से आए कलाकार तथा भितहा थाना क्षेत्र के ग्राम पिपरहिया और भुईधरवा शेख पट्टी आदि जगहों से आए कलाकार अपनी लाठी भाला का जोरदार प्रदर्शन किए। वही भुईधारवा के समाज सेवी पूर्व बीड़ीसी व जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद शबीर, पूर्व मुखिया मंजूर हसन ने कहा कि भितहा प्रखंड में चेहलुम पर्व पर यह एकलौता कर्बला का मेला लगता है और इस मेला में बहुत दूर-दूर से लोग चलकर मेला देखने आते हैं। यहां पर इमामे हुसैन के याद में यूपी बिहार के अच्छे-अच्छे कलाकार अपनी लाठी भाला का कला दिखाते हैं ।खेल के दौरान जो लोग अपनी कला का अच्छा प्रदर्शन करते हैं उनको कमेटी के द्वारा उचित इनाम दिया जाता है। ग्राम रेडहा निवासी समाज सेवी जमालुद्दीन अंसारी ने कहा की मोहर्रम पर्व के बाद चालीस वे दीन चेहलूम पर्व मनाया जाता है। यानी कर्बला में शहीद हुए लोगों की याद में 40 वें दिन यह पर्व मनाया जाता है।जिसमें मुस्लिम समुदाय के लोग इम्मामे हुसैन की याद में नफिल नमाज पढ़ते हैं और उनके लिए दुआ करते हैं,तो वहीं कुछ जगहों पर ताजिया जुलूस अखडा निकाल कर उनके याद में चेहल्लुम पर्व मनाया जाता है।