प्रभात इंडिया न्यूज़/ शशि कुमार बेतिया / चनपटिया प्रखंड क्षेत्र के राजकीय बुनियादी विद्यालय सिरिसिया अड्डा विधालय का निरीक्षण गाँधी स्मृति एवं दर्शन समिति नई दिल्ली के समिति सदस्यों द्वारा किया गया । इस दौरान विद्यालय में कार्यरत
गांधीयन शिक्षकों एवं बच्चों से पढ़ाई -लिखाई से सम्बंधित जानकारी लिया गया। तथा विद्यालय एवं बच्चों से सम्बन्धित समस्याओं पर भी चर्चा किया गया।!चर्चा के दौरान उसके समाधान हेतु सदस्यों के द्वारा हर संभव सहयोग समिति के माध्यम से कराने की बातें कहीं गई,। निरीक्षण के क्रम में सभी गांधीयन शिक्षक एवं बच्चे उपस्थित पाये गए । तथा बच्चों से सदस्यों द्वारा विभिन्न प्रकार के सवाल पूछा गया,। हालांकि इस दौरान बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया! इस मौके पर गाँधी स्मृति एवं दर्शन समिति, नई दिल्ली के निदेशक डॉ ज्वाला प्रसाद, कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ वेदाभ्यास कुंडु, शकील अहमद,समिति सदस्य धर्मवीर शर्मा, सतपाल भाटिया, आदि उपस्थित रहें!निदेशक डॉ ज्वाला प्रसाद द्वारा विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया एवं इसके महत्व के बारे में बताया गया! गांधीयन शिक्षको संजय कुमार राय, नितेश कुमार पाण्डेय, राजेश कुमार महतो, सुनील कुमार, अंतिमा राय, मनुलाल कुमार, पारस ठाकुर, स्थानीय विद्यालय समन्वयक सत्यन्त कुमार तथा विद्यालय प्रधानाध्यापक अशोक राम सहित अन्य दर्जनो गणमान्य लोग मौजूद रहे।