शराब के दो कारोबारियों के अलावा दो पियक्कड़ और दो वारंटी हिरासत में
प्रभात इंडिया न्यूज़ भैरोगंज (सुनिल कुमार पांडेय) समाज को नशामुक्त करे बिना समाज के हर तबके का उत्थान सम्भव नहीं । यह सर्व विदित है कि नशा परिवारों को ही नष्ट नहीं करती ,बल्कि शरीर से आगे आत्मा को भी नष्ट कर देती है । कुछ वांछितों की गिरफ्तारी और उनके विषय मे जानकारी मांगने के दरम्यान भैरोगंज थानाध्यक्ष भरत कुमार ने उपरोक्त बातें कहीं । उन्होंने कहा कि सामाजिक उत्थान के लिए उसके पतन के मुख्य कारण शराब को पूर्ण रूप से प्रतिबंधित करने के लिए पुलिस संकल्पबद्ध है और इस दिशा में रातदिन क्रियाशील भी है । इन कार्यवाहियों में पियक्कड़ और कारोबारी पकड़कर न्यायिक शरण मे भेजे जा रहे हैं । जो आगे भी जारी रहेगा । उन्होंने इसी सिलसिले में आगे जानकारी देते हुए बताया कि गत रोज रात्रिगश्ती के दौरान एक गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में थाना क्षेत्र के बरवासानी से 25 लीटर शराब के साथ शराब कारोबारी गोलू कुमार पिता रामेश्वर राम और लक्ष्मीपुर से 6 लीटर शराब के साथ मेवा राम पिता बचई राम को पुलिस गिरफ्तार किया गया । इसके अलावा थानाक्षेत्र के ही तोनवा निवासी चंदेश्वर शर्मा पिता दशरथ शर्मा को नशे धुत्त बवाल काटते हिरासत में लिया गया । इसके अलावा कोर्ट के दो वारंटियों को भी पकड़ा गया । उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि उपरोक्त सभी कार्यवाहियां एएसआई मकेश्वर सिंह के नेतृत्व में रात्रि गश्ती के दरम्यान पुलिस जवानों ने गुप्त सूचना मिली जानकारी के आधार पर क्रियान्ववित किया है । शराब मामले में भैरोगंज थाना कांड संख्या 74/ 24 दिनांक 25 /08/24 के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए तीनों को न्यायिक हिरासत में बगहा भेज दिया गया है।