प्रभात इंडिया न्यूज़ वीरेंद्र भारती योगापट्टी : योगापट्टी थाना क्षेत्र के भिन्न -भिन्न गाँवो के दर्जनों से अधिक अपराधियों को एसपी के आदेश पर गुंडा पंजी में नाम अंकित किया गया हैं | गुंडा पंजी में अंकित अपराधियों की पहचान मच्छरगांवा नगर पंचायत के कारखाना टोला गांव निवासी शिवनाथ यादव, धनेश यादव, जितेन्द्र चौधरी, आदर्श यादव गांव चौमुखा निवासी, हीरामन मुखिया गांव नंहकार निवासी, ताहिर यादव, जवाहिर चौधरी गांव चौमुखा निवासी, चन्दन कुमार गांव हथिया निवासी, रवि कुमार मच्छरगांवा निवासी,ध्रुव प्रसाद गांव हथिया निवासी, कृष्णा साह गांव गोलाघाट डुमरी निवासी, लालजी मुखिया गांव बकही निवासी, भूषण मुखिया गांव गोलाघाट निवासी, और भोला साह गांव हथिया मौहल्ला शामिल हैं उक्त जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष कंचन भास्कर ने बताया कि वरीय पुलिस पदाधिकारियों के निर्देश पर योगापट्टी थाने के आधा दर्जन गावों के आपराधिक प्रवृत्ति के लोगो को गुंडा पंजी में दर्ज किया गया हैं |वहीं इस बाबत उन्होंने बताया कि विभागीय आदेश के अलोक में जिला पुलिस अधीक्षक के आदेश पर गुंडा सूची को अपटूडेट कर नये आपराधिक प्रवृत्ति के लोगो को चिन्हित कर दर्ज किया गया |