प्रभात इंडिया न्यूज़ नरकटियागंज (गुलाम साविर)शुक्रवार को 44 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के मुख्यालय प्रांगण में वाहिनी के 14वें स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर कमान्डेंट बलवंत सिंह नेगी द्वारा वाहिनी के मंदिर में वाहिनी की खुशहाली के लिए पूजन कार्य किया गया, इसके बाद महानिदेशक सशस्त्र सीमा बल से प्राप्त बधाई सन्देश को पढ़ कर सुनाया गया उसके बाद कमांडेंट द्वारा केक काट कर सभी बलकर्मियों को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी तथा वाहिनी के इतिहास, उपलब्धियों एवं सराहनीय कार्यों के बारे में भी बताया। सभी बलकर्मी हर्षोल्लास के साथ धूम धाम से 14वां स्थापना दिवस मनाते हुए सभी ने स्वादिष्ठ भोजन का आनंद लिया।

*वाहिनी के संक्षिप्त इतिहास* 44 बटालियन की स्थापना 23 अगस्त 2010 को गोरखपुर में ए.पी. रविन्द्र, कमांडेंट के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में की गई थी। वाहिनी को 15 जुलाई- 2012 को गोरखपुर से स्थानांतरित कर अस्थायी रूप से इसका मुख्यालय बगहा-2, पश्चिम चंपारण (बिहार) में स्थापित किया गया। इसके बाद वाहिनी की 06 कंपनियों को रेलवे ट्रैक सुरक्षा ड्यूटी के लिए असम राज्य में तैनात किया गया था।

उक्त चुनौती पूर्ण कार्य को पूरा करने के पश्चात् वाहिनी को सितंबर-2015 में वाहिनी को नरकटियागंज (बिहार) में भारत नेपाल सीमा पर सीमा सुरक्षा कर्तव्यों के लिए तैनात किया गया । तथा वर्तमान में वाहिनी 59.5 किलोमीटर की लम्बी सीमा पर अहम भूमिका निभा रही है। इसके अतरिक्त जम्मू कश्मीर में लॉ&ऑर्डर ड्यूटी के साथ अमरनाथ यात्रा ड्यूटी, विभिन्न राज्यों में राज्य सभा व लोक सभा चुनाव ड्यूटी इत्यादि सराहनीय कार्य कर रही है। वाहिनी द्वारा किये गए जप्ती व अन्य सराहनीय *कार्य का संक्षिप्त विवरण निम्नवत है*

गांजा-170 किलो के साथ 23अभियुक्त, चरस-24 किलो के साथ 04अभियुक्त, मोर्फीन-.958 ग्राम के साथ 01अभियुक्त, नेपाली मुद्रा- 8,50,000/- के साथ 01अभियुक्त, नकली भारतीय मुद्रा- 44,500/- के साथ 01अभियुक्त, हिरन का सिंग, चीता की हड्डी, भालू की हड्डी के साथ 03 अभियुक्त को स्थानीय पुलिस को हैण्डओवर करते हुए अग्रिम कार्यवाही हेतु न्यायिक हिरासत में भेजा गया। वाहिनी ने ऑपरेशन गतिविधियों के साथ साथ सीमा क्षेत्र में बेरोजगार युवाओं को रोजगार से जोड़ने हेतु विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण जैसे -सिलाई, मोटर ड्राइविंग, इलेक्ट्रीशियन, मशरूम की खेती, वेल्डिंग, मोबाइल फ़ोन रिपेयरिंग, बेसिक कंप्यूटर, हाउस वायरिंग एवं घरेलु उपकरण, बिजली पंखा तथा कूलर रिपेयरिंग, हथकरघा और कपडा पेंटिंग, ब्यूटीशियन, राष्ट्रीय मधुमक्खी पालन पर व्यावसायिक प्रशिक्षण सहित कुल 15 प्रशिक्षण दिए गए है। इसके साथ ही अन्य कार्यक्रम जैसे कृषि विज्ञान केंद्र नरकटियागंज सहयोग से गरीब किसानो को अच्छी गुणवत्ता प्याज बीज का पौधा निःशुल्क वितरण कर किसानों को अधिक उपज व किट नाशक दवा इत्यादि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई तथा वाहिनी द्वारा सामाजिक चेतना हेतु ‘नशा मुक्त भारत अभियान’ कार्यक्रम, स्वच्छता जागरूकता अभियान, रक्तदान महादान के अंतर्गत अधिकारीगण व जवान व उनके परिजन द्वारा 53 यूनिट रक्त दान, मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम किए, साथ ही वाहिनी द्वारा निःशुल्क मेडिकल कैम्प में मानव चिकित्सा शिविर एवं पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन कर मुफ्त दवाइयां प्रदान की गयी कार्यक्रम के दौरान कमान्डेंट बलवंत सिंह नेगी 44 वाहिनी, द्वितीय कमान अधिकारी कुमार सुन्दरम, उप-कमान्डेंट पंकज ठाकुर, क्षेत्रक मुख्यालय बेतिया, उप-कमान्डेंट प्रदीप कुमार मेधी, , उप-कमान्डेंट राजेश कुमार कुजूर, अधीनस्थ अधिकारी, रेडक्रास सोसाइटी नरकटियागंज के कार्मिक, पत्रकार बन्धु एवं क्षेत्रक मुख्यालय बेतिया व वाहिनी के बलकार्मिकों सहित लगभग-380 लोग उपस्थिति रहे।

By प्रभात इंडिया न्यूज़

My name is Shashi Kumar, I am a news reporter and the owner of this website.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!