प्रभात इंडिया न्यूज़ बेतिया (सोनू भारद्वाज)
पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय पश्चिम चम्पारण के प्राचार्य हरि लाल एवं जवाहर नवोदय विद्यालय के विज्ञान शिक्षक विश्व मोहन प्रसाद के द्वारा चनपटिया एवं सिकटा प्रखण्ड के विभिन्न विद्यालयों में जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा 6 में सत्र 2025-26 में नामांकन हेतु प्रवेश परीक्षा 2025 में आवेदन हेतु जागरूकता अभियान चलाया गया ताकि अधिक से अधिक विद्यार्थी शामिल होकर भारत सरकार की योजना का लाभ उठा सकें।ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 16 सितंबर 2024 है, तथा परीक्षा की तिथि 18 जनवरी 2025 है।