हरिवाटिका से मंशा टोला तक की मुख्य नाला उगाही का महापौर ने किया औचक निरीक्षण
सफाई प्रभारी और सफाई निरीक्षक को दिया नाला उड़ाही में तेजी लाने का निर्देश
प्रभात इंडिया न्यूज़ बेतिया (सोनू भारद्वाज): नगर निगम की महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने गुरुवार को मुख्य नाला की जारी उड़ाही कार्य का औचक निरीक्षण किया। नगर निगम के छोटे पोकलेन से हरिवाटिका से मंशा टोला तक के मुख्य नाला की शुरू की गई उगाही के मौके पर पहुंचीं महापौर ने औचक निरीक्षण के बाद कहा कि नगर वासियों द्वारा नालों में कचरा डाल नाला में पानी का बहाव अवरुद्ध या प्रभावित हो रहा है। वही मुख्य नाला में भी कचरा डाल देने से उसक साथ मिट्टी का सिल्ट और जलकुंभी से उग जाने से जल निकासी प्रभावित हो जा रही है। जिसके कारण नगर निगम के विभिन्न क्षेत्रों में जल जमाव का खतरा बढ़ जाता है। महापौर श्रीमती सिकारिया ने प्रभारी तबरेज आलम को नाला उड़ाही में तेजी लाने का निर्देश दिया। इस मौके पर नगर निगम के कर्मचारी और स्थानीय लोग आदि उपस्थित रहे।