एक दरोगा सहित चार पुलिसकर्मी गंभीर रूप से जख्मी
प्रभात इंडिया न्यूज़ बेतिया (सोनू भारद्वाज)गुरुवार को उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर नौतन प्रखंड के शिवराजपुर गांव में शराब माफियाओं के घर पर छापेमारी करने जैसे ही पहूंची वैसे ही शराब माफिया और उसके समर्थकों ने पुलिस टीम पर हमला बोल दिया। दोनों तरफ से घंटों मारपीट होती रही।
जिसमें में एक दरोगा समेत चार पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते हैं मौके पर पहुंची नौतन पुलिस ने आनन- फानन में सभी घायलों को इलाज हेतु जीएमसीएच बेतिया ले गई। जहां सभी घायलों का इलाज किया जा रहा है। घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है। आरोपी के साथ साथ सभी गांव वाले घर छोड़कर फरार बताए जा रहे हैं वही गांव मे सन्नाटा पसरा हुआ है।
उत्पाद विभाग अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि उत्पाद विभाग की टीम शिवराजपुर गांव में छापेमारी करने गई थी। उसी दौरान शराब तस्कर और उसके समर्थकों ने पुलिस टीम पर हमला बोल दिया, जिसमें चार पुलिसकर्मी कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सभी घायलों का इलाज जीएमसीएच बेतिया में चल रहा है। उन्होंने बताया की किसी भी सूरत में आरोपियों को नहीं बक्शा जायेगा। बहुत ही जल्द सभी आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।