नेपाली क्षेत्र में गंडक नदी में बहकर आया हिरण
प्रभात इंडिया न्यूज़ बगहा (समीउल्लाह कासमी)। भारत नेपाल सीमा पर स्थित ऐतिहासिक गंडक बराज के नेपाली क्षेत्र में मुख्य पश्चिमी नहर के नाटक नंबर एक में पानी की बहाव के साथ एक जिंदा हिरण गुरुवार की सुबह बहकर आया। जिसकी सूचना मिलते हीं हिरण को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। तत्काल इसकी सूचना त्रिवेणी गाबिस के वन क्षेत्र पदाधिकारी श्याम प्रकाश तमांग को दी गई रेंजर के निर्देश पर पहुंचे वन कर्मियों की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद हिरण का रेस्क्यू कर लिया। किंतु तब तक ज्यादा देर तक पानी में रहने के कारण हिरण की मौत हो चुकी थी। इस बाबत रेंजर ने बताया कि नदी के किनारे पानी पीने के क्रम में हिरण पानी के बहाव में बह गया होगा और पानी की प्रवाह के साथ गंडक बराज पहुंच गया। उसके शव को पोस्टमार्टम के उपरांत अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा। वही इस बाबत गंडक बाराज नेपाली क्षेत्र में तैनात नेपाल पुलिस के सब इंस्पेक्टर महेश राय माझी ने बताया कि वन कर्मियों के द्वारा मृत हिरण का शव पानी से निकाल लिया गया है।