प्रभात इंडिया न्यूज़ बगहा (समीउल्लाह कासमी): अनुमंडलीय अस्पताल बगहा में शुक्रवार को कैंसर के संभावित रोगियों की पहचान के लिए शिविर का आयाजन किया जा रहा है। इस शिविर में जिला सहित मेदांता, टाटा, मुजफ्फरपुर सहित अन्य स्थानों से विशेषज्ञ चिकित्सक भाग लेंगे। इसकी जानकारी देते हुए उपाधीक्षक डॉ. अशाेक कुमार तिवारी ने बताया कि विभाग के साथ रोगी कल्याण समिति के पदेन अध्यक्ष सह एसडीएम बगहा डाॅ. अनुपमा सिंह के पहल पर शिविर का आयाजन किया जा रहा है। मरीजों की निशुल्क जांच के साथ पहचान होने के बाद संबंधित कैंसर अस्पतालों में जांच व निशुल्क इलाज की भी व्यवस्था सरकार व विभाग के द्वारा कराने की पहल होगी। बगहा में ऐसा शिविर पहली बार लग रहा है। इस संबंध में श्री तिवारी ने सात प्रखंड के लोगों से अपील कि की अधिक संख्या में लोग शिविर में भाग लेते हुए अपने स्वास्थ्य की जांच कराएं, ताकि समय से पहवचान होने के साथ उनका इलाज कराते हुए निरोग किया जा सके।