प्रभात इंडिया न्यूज़ आशुतोष कुमार बगहा, गोरखपुर-नरकटियागंज रेलखंड के बगहा रेलवे स्टेशन पर सोमवार की रात्रि करीब 10 बजे अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन से फिसल कर एक यात्री घायल हो गया।जिसे आरपीएफ ने अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया जहां उसकी मौत हो गई।प्राप्त जानकारी के अनुसार सीतामढ़ी के बैरगनिया निवासी 35 वर्षीय रामबालक साह आनंद विहार जाने के लिए अमृत भारत एक्सप्रेस पर सवार हुआ था।जो बगहा रेलवे स्टेशन पर पानी भरने के लिए उतरा था,इस दौरान ट्रेन चलने लगी।हडबडी में युवक ट्रेन पर सवार होने के कोशिश के दौरान पैर फिसलने से गिरकर जख्मी हो गया।बगहा आरपीएफ प्रभारी इंद्रजीत सिंह के नेतृत्व में आरपीएफ की टीम ने घायल अवस्था में उक्त यात्री को अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।बगहा आरपीएफ प्रभारी इंद्रजीत सिंह ने बताया कि घायल युवक को इलाज हेतु अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया तथा उसके परिजनों को दूरभाष पर सूचना दिया गया।यात्री के मौत के बाद मंगलवार की सुबह अस्पताल में उसका पोस्टमार्टम कराया गया।जिसके बाद घर से पहुंचे उसके चाचा को उसका शव सुपुर्द कर दिया गया।