प्रभात इंडिया न्यूज़ आशुतोष कुमार/बगहा- अनुमंडलीय अस्पताल में बुधवार को डॉक्टर ने काला बिल्ला लगाकर लोगों का किया उपचार।जिसका कारण बताया गया कि कोलकाता में महिला चिकित्सक के हत्या के विरोध में बिहार स्वास्थ्य सेवा संगठन द्वारा डॉक्टरो ने काला बिल्ला लगाकर विरोध किया।बिहार स्वास्थ्य सेवा संगठन के तिरहुत प्रमंडल के सचिव डॉक्टर विनय कुमार ने बताया कि पश्चिम बंगाल के कोलकाता में आर जी केआर कॉलेज की ट्रेनी महिला चिकित्सक के साथ कुरुरता पूर्वक हत्या को लेकर बगहा अनुमंडल अस्पताल के सभी डॉक्टरों द्वारा काला बिल्ला लगाकर 25 अगस्त तक अस्पताल में कार्य करेंगे।डॉक्टर ने बताया कि हमारे संगठन द्वारा चिकित्सक के हत्या का इंसाफ मिले यही हमारी मांग है।इस का विरोध बगहा अनुमंडलीय अस्पताल के डॉक्टर विनय कुमार,डॉक्टर संजय कुमार,डॉ सुनिष्ठा,डॉ मोहम्मद तारिक नदीम,डॉ ए एम पांडे आदि डॉक्टरों द्वारा काला बिल्ला लगाकर काम कर रहे हैं।यह प्रदर्शन लगातार कई दिनों से चिकित्सकों द्वारा किसी ना किसी रूप में स्वास्थ्य सेवा संगठनों द्वारा चलाया जा रहा है।जिससे कोलकाता में हुए चिकित्सक डॉक्टर को इंसाफ मिल सके।