प्रभात इंडिया न्यूज़ वीरेंद्र भारती/ योगापट्टी : आज दिन बुधवार इक्कीस अगस्त को भारत बंद का ऐलान किया गया था | तेजी के साथ संदेश वायरल हों रहे थे, लेकिन योगापट्टी प्रखंड क्षेत्र में इस आह्वान का मिला जुला असर देखने को मिला | आम दिनों की भांति बाजार में कही दुकाने खुली तो कही बंद दिखी, कभी भीड़ भाड़ तो कभी शन्नाटा तो कही चहल -पहल रहा | इसका कारण यह था कि भारत बंद को लेकर लोग सुबह से ही रोड पर गड़ियों से जिसको जहाँ जाना था वहाँ जा रहा था | उसके बाद लगभग ग्यारह बजे से दो बजे तक यातायात ठप रहा | दो बजे के बाद यातायात पूरी तरह चालू हों गया और बाजारों में चहल -पहल आ गई | इसको लेकर प्रशासनिक व्यवस्था पूरी तरह दुरुस्त थी इस पर पुलिस प्रशासन की पैनी नजर बनी हुई थी कि किसी प्रकार की कोई दुर्घटना न हों पाए, पुलिस प्रशासन बुधवार को पुरे अलर्ट मोड में रहीं सार्वजनिक स्थलों पर सतर्कता बरती गई | बताया जा रहा हैं कि सर्वोच्चय न्यायालय के द्वारा राज्यों को एससी एसटी ग्रुप के अंदर सब कैटेगिरी बनाने के लिए कहा हैं | सर्वोच्चय न्यायालय के अनुसार, जिन लोगो को वास्तव में इसकी जरूरत हैं, उन्हें रिजर्वेशन में प्राथमिकता मिलनी चाहिए | न्यायालय के इस फैसले पर बहस छिड़ गई हैं | कई समाजिक और राजनितिक संगठनों ने इसका विरोध किया हैं |

By प्रभात इंडिया न्यूज़

My name is Shashi Kumar, I am a news reporter and the owner of this website.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!