एएनएम से स्थाई नौकरी के नाम पर लिए लाखो रुपए।पीड़िता ने चिकित्सा पदाधिकारी को दिया आवेदन
प्रभात इंडिया न्यूज़ लौरिया (प्रियतम कुमार)| बाबू न भैया सबसे बड़ा रुपैया इसी कहावत को चरितार्थ कर रहे हैं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लौरिया में पदस्थापित स्वास्थ्य प्रबंधक राहुल सिंह। बताया जाता है कि अपने अधीनस्थ कर्मी एएनएम को रेगुलर ( नौकरी को स्थाई ) कराने के नाम पर प्रति एएनएम डेढ़ से दो लाख रुपए की मांग कर अग्रिम के रूप में हजारों रुपए अग्रिम राशि की अवैध उगाही किया है। वही जब समय सीमा समाप्त हो गई तो पीड़ित एएनएम के द्वारा लगातार काम नही होने पर रुपयों की मांग करने पर कुछ रुपए वापस कर दिए और शेष रुपए देने में टाल मटोल कर रहे है। जिससे अजीज पीड़िता एएनएम नीतू श्रीवास्तव वर्तमान एएनएम डुमरा भाठ और एएनएम प्रतिमा देवी वर्तमान एएनएम सीता पर उप स्वास्थ्य केंद्र के द्वारा रुपए वापस करवाने के लिए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी पीएचसी लौरिया को लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। वही एक जिम्मेदार पद पर आसीन कर्मी के ऐसे कुकृत्य की चर्चा नगर पंचायत सहित पूरे क्षेत्र में जोरों पर है। जैसी मुंह वैसी बात सुनने को मिल रही है। चर्चा है कि सुशासन राज में यह है तो अन्य सरकारों में किस हद तक जा सकते हैं। लोभी अधिकारी । यह यक्ष प्रश्न है।