• आक्रोशित ग्रामीणों ने जमुनिया नरकटियागंज मुख्य मार्ग को 1 घंटे तक किया जाम

रंजन कुमार // गौनाहा स्थानीय थाना क्षेत्र के मोर बेलवा गैस गोदाम के पास एक ट्रैक्टर ट्रेलर के पलटने से एक बाइक सवार की मौत गन्ना से दब जाने के कारण शनिवार को सुबह करीब 9:25 बजे हो गई| घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शी गैस गोदामकर्मी उमेश राय ने बताया कि गन्ना लादकर ले जा रहा ट्रैक्टर ड्राइवर शराब के नशे में धुत्त था तथा ट्रैक्टर की गति काफी तेज थी। ट्रेक्टर ड्राइवर के गलती के कारण बाइक पर सवार व्यक्ति जो बरगजवा से विक्रमपुर जा रहा था उसके शरीर पर गन्ना लदा ट्रेक्टर -टेलर पलट गया, जिससे वह व्यक्ति गन्ने से दब गया। एसएसबी के जवान जो दो टेम्पू पर सवार होकर नरकटियागंज जा रहे थे। जवानो ने अपने आँखों से देखा तथा बताया की गन्ने से बाइक सवार दब गया है। जवानो ने गन्ना हटाकर बाइक सवार को बाहर निकालना चाहा परन्तु ज्यादा गन्ना होने के कारण वे नहीं हटा पाए। आनन फानन मे जेसीबी बुलाकर गन्ने को हटाया गया तो उसमे बाइक दिखाई दिया। फिर ज़ब गन्ना हटाया गया तो औधे मुंह गिरा एक व्यक्ति दिखाई दिया। इसी बिच मौके का फायदा उठाकर ट्रेक्टर चालक फरार हो गया। मृत व्यक्ति की पहचान शिकारपुर थाना के विक्रमपुर निवासी हरेंद्र महतो के 50 वर्षीय पुत्र रामाशीष महतो के रूप मे हुई है। मृतक के भतीजा श्याम प्रसाद कुशवाहा ने बताया की सुबह रामाशीष महतो विक्रमपुर से बरगजवा गेंहू पिसाने गए थे। गेंहू पिसवाकर बरगजवा से लौटकर विक्रमपुर जा रहे थे। इसी बिच पहकौल से गन्ना लादकर ट्रेक्टर टेलर नरकटियागंज चीनी मिल जा रहा था। इसी बिच जमुनिया नरकटियागंज मुख्य मार्ग मे चम्पा गैस गोदाम के पास यह घटना घटी। थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया की घटना की सुचना मिली है। एसआई सुदामा कुमार व वीरेंद्र पासवान को घटनास्थल पर दल बल के साथ भेजा गया है। घटना स्थल पर उपस्थित एसआई ने बताया की शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम हेतु बेतिया जीएमसीएच भेजा जा रहा है। इधर विक्रमपुर के स्थानीय लोगो ने ट्रेक्टर टेलर को जब्त कर विक्रमपुर गाँव ले गए है। आक्रोशित ग्रामीणों ने जमुनिया नरकटियागंज मुख्य सड़क को घंटो जाम कर दिया। एसआई सुदामा कुमार, वीरेंद्र पासवान तथा मुखिया प्रतिनिधि सोवालाल महतो व स्थानीय लोगो की पहल से मैट्रिक परीक्षा को देखते हुए सड़क जाम खत्म कराई गयी। मृतक रामाशीष महतो अपने परिवार के भरण-पोषण के लिए सब्जी बेंचकर घर चलाता था। सबसे बड़े पुत्र प्रभात कुमार (22) तथा छोटे पुत्र अंकित राज (19) को बीए मे पढ़ाता था। दोनों पुत्र बीए के फइनल ईयर मे है। उसकी पत्नी शेषमणी देवी का रो-रो कर बुरा हाल था। वह रो रो कर बेहोश हो जाती थी की अब परिवार का परवरिश कैसे होगा तथा बच्चों को अब कौन पढ़ाएगा। रामाशीष महतो तीन भाइयो मे सबसे बड़ा था। दो छोटे भाई श्यामसुंदर प्रसाद वो चन्द्रभूषण कुमार कुशवाहा भी मजदूरी कर तथा सब्जी बेंचकर अपने परिवार की परवरिश करते है। बहन उषा देवी शादी-शुदा है। इस घटना से विक्रमपुर गाँव मे मातमी सन्नाटा छा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!