बिहार पुलिस मुख्यालय की विशेष शाखा ने डीएम-एसपी को कारवाई के लिए भेजा पत्र
प्रभात इंडिया न्यूज बगहा (समीउल्लाह कासमी) धनहा थाना के गोबरहिया में तंत्र- मंत्र व पानी पिलाकर बीमारी ठीक करने की आड़ में भोली भाली लोगों से धर्म परिवर्तन करने के मामले की जांच कराई जाएगी। इसको लेकर पुलिस विभाग की विशेष शाखा ने जिला पदाधिकारी व एसपी को पत्र भेजा है। मामले में बिहार पुलिस मुख्यालय की विशेष शाखा ने डीएम-एसपी को भेजा पत्र कर मामले की जांच कर सतर्कता बरतने और निगरानी करने के का निर्देश दिया है। गौरतलब हो कि मधुबनी प्रखंड प्रमुख विजया सिंह सहित स्थानीय लोगो ने प्रशासन सहित मुख्यमंत्री व वरीय पदाधिकारी को पत्र लिखकर गोबरहिया में तंत्र मंत्र एवं पानी पिलाकर लोगों की बीमारी ठीक करने के नाम पर लोगों का धर्म परिवर्तन करने का आरोप लगाया गया था। आवेदन में प्रखंड प्रमुख का कहना है कि प्रत्येक गुरुवार व शनिवार को बिहार एवं यूपी के हजारों लोग आते हैं। जहां पास्टर के द्वारा तंत्र-मंत्र एवं दुआ के नाम पर लोगों को बहला फुसलाकर कर धर्म परिवर्तन कराया जाता है। एवं बगैर प्रशासनिक अनुमति के हजारों की संख्या में लोगों को एकत्र किया जाता है। जिससे कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। मामले को गंभीरता से लेते हुए बिहार पुलिस की विशेष शाखा ने इस मामले को जिला पदाधिकारी व स्थानीय एसपी को जांच का निर्देश दिया है। मालूम हो कि गोबरहिया में विगत कुछ वर्षों से दुआ एवं नशा मुक्ति केंद्र के नाम पर प्रत्येक गुरुवार एवं शनिवार को हजारों की संख्या में लोगों के एकत्र किया जाता है। एवं उन्हें पानी पिलाकर सारे रोगों से मुक्त करने का दावा किया जाता है। स्थानीय लोगों के द्वारा यहां पर धर्म परिवर्तन करने की भी बात कही जा है। जिसको लेकर स्थानीय लोगों में भी रोष है। इसी के मद्देनजर लोगों ने स्थानीय प्रशासन से मामले की जांच कर कार्रवाई की भी मांग की थी।