अब इमरजेंसी मरीजों को ब्लड के अभाव में नहीं जाएगी जान
सर्जन चिकित्सको की मांग पर डीएस के पहल पर शुरू हुआ ब्लड स्टोरेज का संचालन
प्रभात इंडिया न्यूज़ बगहा (समीउल्लाह कासमी)अनुमंडलीय अस्पताल का दिन प्रतिदिन अपग्रेड करते हुए मरीजों की चिकित्सा स्वास्थ्य सुविधा के साथ साथ अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचे इमरजेंसी मरीजों की अब ब्लड के अभाव में जान नहीं जाएगी क्योंकि वर्षो से अस्पताल में बंद पड़ा ब्लड बैंक संचालन को लेकर जनप्रतिनिधियों गणमान्य नागरिकों के साथ प्रबुद्ध जनों के द्वारा ब्लड बैंक संचालन की मांग किया जाता रहा था अब अस्पताल में चिकित्सीय उपचार के साथ आवश्यक उपकरणों से लैस हो रहा है इसी के साथ ही शनिवार से अनुमंडलीय अस्पताल में ब्लड स्टोरेज सेंटर का संचालन शुरू कर दिया गया है. उक्त जानकारी अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक डॉ अशोक कुमार तिवारी ने दी .बता दें कि अस्पताल से ब्लड स्टोरेज सेंटर का संचालन शुरू देते देख मरीज परिजनों एवं बगहा वीसीयो में खुशी के साथ नई उम्मीद जगी है कि अब सामान्य उपचार के साथ साथ इमरजेंसी मरीजों का स्थानीय स्तर पर समुचित उपचार की सुविधा मिलेगी अब ब्लड के अभाव में किसी भी मेरीजे को जान गंवानी नहीं पड़ेगी .बता दें कि अनुमंडलीय अस्पताल का पोषक क्षेत्र बड़ा होने के साथ दूर दराज ग्रामीण क्षेत्रों से मरीज सौ से डेढ़ सौ किलो मीटर की दूरी तय कर इलाज को लेकर पहुंचते रहते हैं ऐसे में कभी कभार इमरजेंसी मरीजों का उपचार के साथ साथ ब्लड के अभाव में रेफर जीएम सीएच बेतिया किया जाता है जिस दौरान मरीज को रास्ते में ही दम तोड देते हैं लेकिन अब ब्लड के अभाव में कोई मरीज की जान नहीं जाएगी।