प्रभात इंडिया न्यूज़ वीरेंद्र भारती योगापट्टी : भारत देश का पवित्र पर्व रक्षाबंधन को लेकर रविवार दिन को योगापट्टी प्रखंड क्षेत्र के फतेहपुर चौक, नवलपुर बाजार और शनिचरी चौक पर राखी एवं मिठाईया खरीदने के लिए महिलाओ एवं पुरुषो की उमड़ी भीड़ और बजारों में दिखा चहल -पहल | वहीं फतेहपुर चौक के राखी एवं मिठाई दुकानदार दिलीप प्रसाद, प्रदीप प्रसाद, मदन प्रसाद, शम्भू जी,किशोरी जी,शनिचरी चौक निवासी केदार साह, गिल्लू जी और नवलपुर बज़ार निवासी ददन प्रसाद, परशुराम राम ने बताया की एक दिन पहले से ही बहने राखी की तैयारी में लगी हुई हैं दूर दराज की बहने आज से अपने मायके पहुंच रहीं हैं, जिससे उनके मायके में खुशी का माहौल बना हुआ हैं,वहीं इनके द्वारा यह भी कहा गया कि रक्षाबंधन एक पौराणिक पर्व हैं,जो भाई बहन के स्नेह का प्रतीक हैं इस दिन बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं और ईश्वर से भाई की लम्बी उम्र की कामना करती हैं साथ ही भाई भी बहन की किसी भी परिस्थिति में रक्षा करने की कसम खाते हैं |यह त्यौहार हिन्दुओ के आलावा जैन, सीख और पारसी भी मनाते हैं |इस त्यौहार को लेकर आज सुबह से ही सड़क पर गाड़ियों का आने जाने का भीड़ दिखा | इस त्यौहार को लेकर बुजर्गो का कहना हैं कि यह पर्व देवी देवताओं के समय से मनाया जाता हैं |जैसे कृष्ण भगवान ने द्रोपती की लाज बचा कर अपने भाई होने का फर्ज अदा किया था |