प्रभात इंडिया न्यूज बेतिया (सोनू भारद्वाज): देश का 78वाँ स्वाधीनता दिवस नगर निगम कार्यालय परिसर में भी भव्य समारोह पूर्वक मनाया गया। जहां ध्वजारोहण के बाद महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने कहा कि हम सबको आज के स्वाधीनता दिवस पर अपने बेतिया नगर निगम को स्वच्छ, सुंदर विकसित बनाने का संकल्प लेना चाहिए। इसके लिए जरूरी है कि हम सभी अपने दायित्व और सार्वजनिक जीवन की जिम्मेदारी का निर्वहन पूरी तत्परता और ईमानदारी से करें। इसकी जरूरत और महत्ता को स्पष्ट करते हुए श्रीमती सिकारिया ने कहा कि हमारे हजारों पूर्वजों के कुर्बान होने के बाद हम आजादी मिली है। इसके बावजूद हम इस आजादी का सही महत्व नहीं समझ पाए हैं। तभी अपने देश, समाज और अपनी जिम्मेदारी के प्रति हमारा समर्पण अपेक्षा के अनुरूप नहीं है। इस मौके पर महापौर के द्वारा कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित सभी पार्षदगण, सभी अधिकारी एवं सभी मीडिया बन्धुओं को जलेबी खिलाकर सबका मुंह मीठा कराने के बाद सभी निगम कर्मचारियों को उपहार स्वरूप मिठाई का पैकेट भी भेंट किया गया। आयोजन में नगर आयुक्त, भूमिसुधार उपसमाहर्ता, वरीय उपसमाहर्ता, उपनगर आयुक्त, उपमेयर, सभी पार्षदगण, सभी अधिकारी एवं कर्मचारी आदि की सहभागिता रही।