प्रभात इंडिया न्यूज सुनील कु0 पांडेय भैरोगंज ।इसे विडंबना ही कहा जा सकता है के राजकीय अस्पताल में एम्बुलेंस की कमी की कीमत सड़क दुर्घटना में बुरी तरह जख्मी एक युवक को अपने जान से हाथ धोकर पूरा करना पड़ा है । दरअसल भैरोगंज अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में अगर एंबुलेंस सेवा उपलब्ध होता तो घायल किशोर की जान बच सकती थी । बहरहाल एंबुलेंस सेवा में विलंब व शरीर से जरूरत से अधिक रक्त गिरने के बाद उसकी मौत ईलाज के दरम्यान बगहा में हो गई। दुर्घटना की यह घटना गुरुवार को थाना क्षेत्र के भैरोगंज थानाक्षेत्र के भैरोगंज गांव की बताई है। थानाध्यक्ष भरत कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के तोनवा पटखौली निवासी मोहम्मद अमरुद्दीन मियां का सोलह वर्षीय पुत्र मोहम्मद सेराज की मौत सड़क दुर्घटना के चलते हो गई है। उन्होंने बताया कि शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। जानकारी के मुताबिक मोटरसाइकिल पर सवार होकर भैरोगंज से अपने गाँव वापसी के दरम्यानजा सेराज किसी फोर वीलर की चपेट में आ गया और गंभीर रूप से जख्मी हो गया। इसके अलावा मोटरसाइकिल पर बैठा एक और सवार जो उसी गांव के मजहर आलम का 15 वर्षीय साजिद अली है ,वह जख्मी हो गया। परंतु इलाज के बाद साजीद ठीक हो गया ।
गंभीर रूप से जख्मी होने के बाद सेराज को भैरोगंज अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया ।परंतु एंबुलेंस आने में देरी हो गई जिसके चलते शरीर से काफी ब्लड गिर गया। जिसके करण उसकी मौत बगहा अनुमंडलीय अस्पताल में ईलाज के दौरान हो गई। गंभीर रूस से जख्मी सेराज जब भैरोगंज अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचा, तो चिकित्सक उपस्थित नहीं थे । वैसे भी पूर्व में बहाल एम्बुलेंस सेवा कतिपय कारण से यहाँ रद्द की जा चुकी है । उपरोक्त कारणों से लोग उग्र हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस के चलते स्थिति सामान्य हुई।
परिजनों में साबिर मियां ,नबी रसूल मियां ने बताया कि घटना के समय अस्पताल में एंबुलेंस नहीं था । फलत: अनुमंडलीय अस्पताल बगहा पहुंचकर इलाज शुरू कराने में विलंब हुई।जिसके चलते उसके शरीर से काफी ब्लड गिर गया। जिससे उसकी जान चली गई।
दूसरी ओर घटना के समय रोस्टर के हिसाब से तैनात डॉक्टर अताउर रहमान मौजूद नहीं थे। जिससे लोग उग्र हो गए।डॉक्टर रहमान ने मोबाइल पर बताया कि मैं उस समय खाना खाने गया था। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है ।आवेदन प्राप्त होते ही कार्रवाई आरंभ कर दी जाएगी।