प्रभात इंडिया न्यूज़/योगापट्टी वीरेंद्र भारती
योगापट्टी : योगापट्टी प्रखंड क्षेत्र के बलुआ भवानीपुर पंचायत में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण के समय व उस दिन पंचायत सचिव बृजेश मिश्रा, पीएचडी विभाग तकनीकी सहायक, एवं आवास सहायक शिबू सरकार और कोई भी पंचायत के ब्लॉक स्टाप उपस्थित नहीं हुए थे | जिसको लेकर ध्वजारोहण के समय आये हुए ग्रामीणों ने ध्वजारोहण के बाद हंगामा शुरू कर दिया ग्रामीण सुरेश यादव, सुरेश प्रसाद, मालिक सिंह, साफिर आलम, मोमिन अंसारी और जनक यादव आदि ने जानकारी देते हुए बताया कि आज देश की अजादी के दिन स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इस महान दिन को हमारे पंचायत के पंचायत सचिव बृजेश मिश्रा, पीएचडी विभाग तकनीकी सहायक, तकनीकी सहायक अश्विनी जी और आवास सहायक शिबू सरकार जो अभी तक किसी भी ध्वजारोहण के दिन मौजूद नहीं रहते हैं ग्रामीण लोगो का कहना हैं की कभी भी हमारे पंचायत में ग्रामसेवक द्वारा कोई आमसभा या कार्य कारणी की बैठक नहीं कराया गया हैं लोगो का कहना हैं की हम लोग ने तो कभी भी इस पंचायत में बृजेश मिश्रा को नहीं देखा हैं | वहीं लोगो का यह भी कहना हैं की हमारे पंचायत में ज्यादातर नलजल टंकी बंद पड़ी हैं ज़ब से यह पीएचडी विभाग में गया हैं तब से पंचायत में मुख्यमंत्री की सात निश्चय योजना के नलजल योजना बाधित हैं इसी प्रकार लोगो ने आवास सहायक के प्रति भी कहा की हम लोगो को जानकारी लेना था की प्रधानमंत्री आवास योजना कब से शुरू हों रहा हैं और इसी प्रकार से पंचायत के सभी ब्लॉक स्टाप पर आरोप लगाया हैं | इसके जबाब में मुखिया इंदु देवी ने यह जानकारी देते हुए बताया की हमने नलजल व्यवस्था के बारे में कितनी बार पीएचडी विभाग के तकनीकी सहायक को इसकी जानकारी दी है उन्होंने इसका गोल मोल जबाब देकर इस बात पर कोई कार्यवाही नहीं किया | हमने उच्च अधिकारियो की भी इसकी सुचना की हैं,पंचायत सचिव के न आने के कारण मुखिया जी को घंटो लोगो को जबाब देकर समझाना पड़ा | मुखिया जी का यह भी कहना था की पंचायत सचिव चार पंचायत के सचिव हैं उनको समय नही मिला होगा | तब लोगो ने कहा कि हमारा पंचायत ही सबसे कमजोर लगता हैं इसलिए पंचायत सचिव,तकनीकी सहायक और आवास सहायक नहीं आते हैं |कितनी दुख की बात हैं देश के महान पर्व स्वतंत्रता दिवस पर गैरहाजिर रहते हैं |