(प्रभात इंडिया न्यूज डेस्क/बक्सर बिहार )

पटना/बक्सर। 78 वे15 अगस्त को पूरे देशभर में धूमधाम से मनाया गया। बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने पटना के गांधी मैदान में रिकॉर्ड 18वीं बार झंडोतोलन किया।वहीं प्रदेश के बक्सर से हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है।जहां स्वतंत्रता दिवस पर स्कूल में लड्डू नहीं मिलने के कारण छात्रों ने जमकर हंगामा किया। छात्रों ने शिक्षकों के साथ पहले बदतमीजी की। जिसके बाद स्कूल के बाहर रास्ते में उनकी जमकर पिटाई भी कर दी। यह पूरा मामला बक्सर के चौगाई के मुरार थाना क्षेत्र का है। उक्त जानकारी अनुसार झंडोत्तोलन के बाद स्कूल में छात्र-छात्राओं को लड्डू बांटे जा रहे थे। तभी लड्डू न मिलने पर एक छात्र शिक्षकों से भिड़ गया। उसने पहले तो स्कूल परिसर में शिक्षकों से बदतमीजी की। फिर स्कूल के बाहर पकड़कर उनकी पिटाई भी कर दी।इस घटना के बाद से शिक्षकों में भय का माहौल है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि छात्र ने शिक्षक पंकज कुमार और हनन कुमार से कहकर अस्ब्द बोला। फिर जब शिक्षक घर लौट रहे थे।तो उसने अपने गांव के पास उनकी पिटाई कर दी। दूसरी ओर, शिक्षकों का कहना है कि आरोपी स्कूल का छात्र नहीं है, वह कोई बाहरी था।उसकी मंशा स्कूल में उत्पात मचाना था। मुरार थानाध्यक्ष कमलनयन पांडेय ने बताया कि ऐसी घटना की जानकारी मिली है। मगर अभी तक शिक्षक या स्कूल प्रशासन की ओर से कोई कोई आवेदन नहीं मिला है।शिकायत मिलने पर कानून के तहत अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!