अपराधियों की तलाश में जुटी पुलिस।

प्रभात इंडिया न्यूज/डेस्क/बिहार पिंटू कुमार रौनियार 

पटना।बिहार की राजधानी पटना में बीजेपी नेता अजय साह की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना पटना सिटी के आलमगंज थाना क्षेत्र के बजरंगपुरी नहर पर इलाके की है।जहां देर रात बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों ने भाजपा नेता सह अमूल दूध के कारोबारी अजय शाह की गोली मारकर हत्या कर दी।मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक,अपराधियों ने भाजपा नेता के घर स्थित दुकान में ही घुसकर गोली मारी।आनन फानन आसपास के लोगों ने अजय शाह को इलाज के लिए एनएमसीएच में भर्ती कराया गया,जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वही भाजपा नेता के हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच की।घटना के बाद पटना सिटी के सहायक पुलिस अधीक्षक और एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है।

मिल रही जानकारी के अनुसार, बीती देर रात अजय शाह अपने अमूल दूध पार्लर में बैठे थे।इसी दौरान बाइक पर सवार दो अपराधी दुकान पर आ धमके और देखते ही देखते उन्हें गोली मार दी, जिससे उनकी मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार होने में सफल हो गए। हत्या का कारण अबतक स्पष्ट नहीं हो सका है। लेकीन सूत्रों के द्वारा पुलिस को पता चला कि बीजेपी नेता का भाई के साथ चल रहा था।जमीन विवाद बताया जा रहा है कि मृतक अजय शाह का अपने बड़े भाई के साथ जमीन का विवाद चल रहा था।घटना के संबंध में पूछे जाने पर मृतक का भतीजा रोहन गुप्ता और उनके किराएदार जयप्रकाश कुमार ने बताया की गोली की आवाज होने पर जब वे घर से बाहर निकले तो अजय शाह को खून से लतपथ पाया, आनन फानन में उन्हें इलाज के लिए एनएमसीएच में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।पटना सिटी के सहायक पुलिस अधीक्षक सरथ आर एस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से जल्द ही अपराधियों की पहचान कर जल्द गिरफ्तार करने की बात कही है। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से अज्ञात अपराधियों की पहचान और उनकी गिरफ्तारी को लेकर ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!