अपराधियो ने दी पुलिस को खुली चुनौती।
प्रभात इंडिया न्यूज/डेस्क बिहार पिंटू कुमार रौनियार
पू.चांपरण जिले के पहाड़पुर थाना अंतर्गत अरेराज-बेतिया मुख्य मार्ग के नरकटिया कब्रिस्तान के समीप सोमवार को दिन-दहाड़े अज्ञात अपराधियों ने वार्ड सदस्या के पति काे गोली मारकर अपराधी फरार हो गये।वहा के आसपास के लोगो ने खून से लथपथ देख वार्ड सदस्या के पति को पश्चिमी चम्पारण जिला के जगदीशपुर स्थित एक निजी अस्पताल ले गये,जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।आसपास के ग्रामीणों ने बताया गया कि मृतक पहाड़पुर प्रखंड के नौवाडिह पंचायत के वार्ड संख्या 7 के वार्ड सदस्या उषा खातून के पति इशरोज अंसारी अपने घर से नरकटिया चौक पर दाढ़ी बनवाने गये थे।और वह जैसे ही वहा से वापस अपने घर आ रहे थे,तभी नरकटिया चौक के समीप घात लगाए अपराधियो ने गोली मार कर फरार हो गये। खबर लिखे जाने तक पहाड़पुर पुलिस शव को पोस्टमार्टम मे भेजने प्रक्रिया कर रही थी। जैसे ही घटना की सूचना मिली मृतक के गांव में मातम पसर गया ।परिजनों को रो-रो कर बुरा हाल हैं।वही जांच में जुट गई हैं।
Nice