प्रभात इंडिया न्यूज़ भितहा। दुर्गेश कुमार गुप्ता
भितहा क्षेत्र अंतर्गत मच्छहा पंचायत के बैरटवा में हर साल के भाँति इस साल भी सावन के चौथे सोमवारी पर देशभर के शिवालयों में भक्त पहुंच रहे हैं और भगवान से प्रार्थना कर रहे हैं। सावन सोमवारी को पूजा अर्चना कर भगवान को प्रसन्न किया जाता है और शिव चालीसा और शिव मंत्र का जप किया जाता है। भगवान शिव की पूजा प्रदोष काल में भी की जाती है। भक्त जल और दूध चढ़ाने के लिए सुबह से ही जुट गए। चारों तरफ सुबह से ही बम बम भोले के जयकारे लगाए जा रहे हैं और भक्ति के साथ शिव पूजा कर रहे हैं। शिव पुराण में बताया गया है कि जो भी भक्त सावन सोमवारी का व्रत रखता है और शिव पूजन करता है, देवों के देव महादेव सभी मनोकामनाओं को पूरा और कष्टों को दूर करते हैं। सावन के चौथे सोमवारी पर गंडक नदी पर भी भक्त बड़ी संख्या में पवित्र डुबकी लगा रहे हैं। भक्त हर जगह शिवालयों में पहुंच रहे हैं। बैरटवा राम जानकी मंदिर में सावन माह के चौथे सोमवारी के अवसर पर भक्तों ने पूजा-अर्चना की। साथ बम बम भोले के जयकारे भी लगे।भक्त समाजसेवी मनोज पांडे, पंचायत राज मच्छहा अशोक गुप्ता मुखिया,विनोद गोंड,मुकेश गोंड,वीरेंद्र गुप्ता, पप्पू यादव,दुर्गेश कुमार गुप्ता,मुन्ना गोंड,नरेश कश्यप,मुस्कान गोंड,पप्पू गुप्ता,चुन्नीलाल गोंड अनिल गोंड प्रशासन भी मौजूद रहे।