प्रभात इंडिया न्यूज़/अजय गुप्ता भितहा मधुबनी

भीतहां पूर्व प्राचार्य पं०भरत उपाध्याय ने भारतीय नृत्य कला मंदिर फ्रेजर रोड, पटना में डॉक्टर शकील मोइन को सम्मानित किए जाने पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कल कविवर गोपाल सिंह नेपाली फाउंडेशन एवं कला संस्कृति युवा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में भक्त कवि तुलसीदास जयंती को समर्पित कार्यक्रम का उद्घाटन श्रीमती हरजोत कौर प्रमुख सचिव बिहार सरकार के द्वारा किया गया। जबकि मुख्य वक्ता प्रोफेसर रामबचन राय उपसभापति बिहार विधानसभा रहे ।इस अवसर करतल ध्वनि के बीच कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर शकील मोइन को अंग वस्त्र और पुस्तक देकर सम्मानित किया जाना चंपारण के लिए गर्व की बात है। वैसे तो देशभर में बहुत बड़े -बड़े सम्मान डॉक्टर साहब को मिल चुका है, किंतु कल का सम्मान क्रांतिकारी कवि गोपाल सिंह नेपाली की जयंती पर भक्त कवि तुलसीदास को समर्पित कार्यक्रम में प्राप्त करना विशेष महत्व रखता है। कविवर गोपाल सिंह नेपाली समाज को जोड़ने वाले जनप्रिय कवि थे, उनकी कविताएं साहित्य से, फिल्मों तक बड़े सम्मान के साथ गाई गईं।

सांयकाल डॉ शकील मोइन,समीर परिमल, अनिल सिंह, सुशील साहिल, डॉक्टर पंकजकर्ण,चंदन द्विवेदी, कुमार रजत, श्रीमती सुजाता झा ,डॉक्टर मंजू दुबे ,श्वेता गजल, कुंदन कुमार, नीलम श्रीवास्तव, उमेश चंद्र मिश्रा, पूनम आनंद, आर०पी० घायल, सचिन बृजनाथ, रेखा भारती मिश्रा,की कविताएं वाह वाही लूटीं।संरक्षक टीकाराम उपाध्याय (वरिष्ठ साहित्यकार) असम एवं ज्ञान देवमणि त्रिपाठी, डॉक्टर सविता सिंह नेपाली का विशेष सहयोग रहा। देर रात तक कुशल कलाकारों द्वारा नृत्य कार्यक्रम, विशिष्ट अतिथियों का भरपूर मनोरंजन किया।

By प्रभात इंडिया न्यूज़

My name is Shashi Kumar, I am a news reporter and the owner of this website.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!