उक्त महिला के पति ने ग्रामीणों के खिलाफ सेमरा पुलिस को आप बीती बताई, वही जांच में जुटी एक दर्जन लोगों प्राथमिकी दर्ज।

प्रभात इंडिया न्यूज/डेस्क बिहार बगहा 

बगहा पुलिस जिला अंतर्गत सेमरा थाना क्षेत्र के भरवलिया एक गांव में अनुसूचित जनजाति की महिला को डायन बताकर उसके साथ मारपीट की गई। साथ ही सिर मुंडवाने के बाद चप्पल और जूते की माला पहनाकर गांव में घुमाया गया। जबकि शर्म के मारे वह महिला अचेत होकर गिर गई तो मरा समझकर आरोपितों ने उसे बांसवारी में फेंक दिया। वही महीला के पति ने उसे बगहत अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया।उपचार कराने के बाद पुलिस को घटना की जानकारी दी।पुलिस ने एक दर्जन नामजद और अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज की है। वही नामजद आरोपित घर से फरार बताये जा रहे है।कि बीते एक अगस्त की रात पीड़िता घर में बच्चों के साथ सो रही थी। आरोपित उसके घर पहुंचे और दरवाजा तोड़कर पीड़िता को घर से बाहर निकाला। डायन बताकर मारपीट करने लगे। विरोध करने पर गालियां दीं।दूसरे दिन पीड़िता को साथ लेकर चले गए आरोपी दूसरे दिन दो अगस्त की सुबह पीड़िता को आरोपित घर से लेकर साथ चले गए। उसके साथ मारपीट भी की। उसके बाल को मुंडवाकर और गले में जूते-चप्पल व झाडू की माला पहनाकर कई गांवों में घुमाया।शाम में उसे बांसवारी में फेंक दिया।जब उक्त महिला के पति जब वापस घर लौट तो वह नहीं मिली। काफी खोजबीज के बाद देर शाम महिला बांसवारी में मिली। जिसकी सूचना सेमरा पुलिस को दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!