संबंधित अधिकारियों को दिया आवश्यक दिशा-निर्देश

 

प्रभात इंडिया न्यूज़ बेतिया (सोनू भारद्वाज)। 15 अगस्त 2024 स्वतंत्रता दिवस समारोह को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के उदेश्य से की जा रही तैयारी की समीक्षा आज समाहरणालय सभाकक्ष में जिलाधिकारी, दिनेश कुमार राय द्वारा की गयी। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों से कहा कि समन्वय स्थापित कर स्वतंत्रता दिवस समारोह की सभी तैयारियां ससमय पूर्ण करा ली जाय।

जिलाधिकारी ने नजारत उप समाहर्ता को निर्देश दिया कि बारिश के मद्देनजर मुख्य समारोह स्थल पर सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करायी जाय। इसके साथ ही आमंत्रण पत्रों की आकर्षक छपाई तथा वितरण कराना सभी सुनिश्चित करायी जाय। नगर आयुक्त, नगर निगम बेतिया को निर्देश दिया कि बारिश को लेकर वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। साफ-सफाई, पेयजल की समुचित व्यवस्था सहित बारिश की स्थिति में त्वरित गति से जल निकासी की व्यवस्था करेंगे। इसके साथ ही शहर के चौक-चौराहों पर स्थापित महापुरूषों की प्रतिमा एवं उसके आसपास की समुचित साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देंगे। उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि झंडोत्तोलन स्थल महाराजा स्टेडियम में एंबुलेंस के साथ आवश्यकतानुसार डॉक्टरों एवं स्वास्थ्य कर्मियों की प्रतिनियुक्ति करेंगे। जिला शिक्षा पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी राष्ट्रीय गान की व्यवस्था एवं पूर्वाभ्यास करायेंगे। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को परेड का पूर्वाभ्यास, भाषण आदि की ससमय तैयारी कर लेने का निर्देश दिया।

पुलिस अधीक्षक, बेतिया अमरकेश डी ने निर्देश दिया कि एनसीसी, स्काउट एंड गाइड के बच्चों को परेड हेतु बेहतर तरीके से प्रैक्टिस कराएं।

समीक्षा के क्रम में बताया गया कि 09.00 बजे पूर्वाह्न में महाराजा स्टेडियम, बेतिया में झंडोत्तोलन सम्पन्न होगा। इसी तरह 09.40 बजे पूर्वाह्न में समाहरणालय प्रांगण में, 09.50 बजे पूर्वाह्न में जिला ग्रामीण विकास अभिकरण में, 10.00 बजे पूर्वाह्न पुलिस अधीक्षक, बेतिया के कार्यालय प्रांगण में, 10.10 बजे पूर्वाह्न में अनुमंडल कार्यालय, बेतिया सदर के प्रांगण में, 10.20 बजे पूर्वाह्न में गृह रक्षा वाहिनी के कार्यालय में, 10.30 बजे पूर्वाह्न में पुलिस केन्द्र बेतिया में एवं 11.15 बजे पूर्वाह्न में महादलित टोलों में झंडोत्तोलन सम्पन्न होगा।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक, बेतिया, अमरकेश डी, अपर समाहर्ता, राजीव कुमार सिंह, अपर समाहर्ता-सह -जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, अनिल कुमार सिन्हा, अपर समाहर्ता, आपदा प्रबंधन, रामानुज प्रसाद सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी, बेतिया सदर, विनोद कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी, ललन प्रसाद, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा, सुजीत कुमार, प्रभारी पदाधिकारी, जिला सामान्य शाखा, आयुष अनंत, प्रशिक्षु सहायक निदेशक-सह -जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी, अजय कुमार सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

By प्रभात इंडिया न्यूज़

My name is Shashi Kumar, I am a news reporter and the owner of this website.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!