नागपंचमी व महाबिरी झंडा को लेकर प्रशासन व पुलिस की रही चौकस व्यवस्था
प्रभात इंडिया न्यूज़/बगहा (समीउल्लाह कासमी)प्रशासनिक एवं पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच नाग पंचमी के उपलक्ष में महावीरी झंडा नगर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में शांतिपूर्ण तरीके से निकल गई वही पुलिस की जगह जगह रूट व चौक चौराहे मेला स्थलो पर चौकस व्यवस्था रही इतना ही नहीं सादे लिबास में भी पुलिस की निगरानी देखा गया कि जुलूस व मेला स्थल पर किसी प्रकार का बाद विवाद व अनहोनी की घटना को रोका जा सके. एसपी सुशांत कुमार सरोज व एस डी एम डॉ अनुपमा सिंह के निर्देश के आलोक में अनुमंडल क्षेत्र की विभिन्न थाना क्षेत्र में बीती रात से लेकर शुक्रवार की देर शाम तक विधि व्यवस्था को लेकर दंडाधिकारी पुलिस पदाधिकारी एवं महिला पुरुष पुलिस वालों की चौकस व्यवस्था बनी रही साथ ही प्रशासनिक अधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को सख्त निर्देश दिया गया था कि महावी री झंडा जुलूस रूट चार्ट का फ्लो करते हुए पुलिस की निगरानी में पुलिस की निगरानी में मेला स्थल तक चौकस बनाए रखें मेला समापन के पश्चात है मेला स्थल को छोड़ने का निर्देश दिया गया है ताकि विधि व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण माहौल में संपर्क कराया जा सके इसी क्रम में नगर के राम धाम मंदिर बाड़ी पट्टी गोडिया पट्टी शास्त्री नगर डूमावलीय आदि जगहों से प्रशासनिक कड़ी सुरक्षा के बीच झंडा जुलूस निकाली गई गौरतलब हो कि पहली बार हिदू समुदाय के लोगो ने हिदू मुस्लिम एकता को बनाए रखते हुए रात्री में किसी प्रकार की जुलूस नही निकाला और प्रशासन का सहयोग कर मिशाल कायम किया है